Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInspection Team Raids Diagnostic Centers in Bihar Closes Illegal Operations

अवैध रूप से चल रहे जांच घर के बोर्ड-बैनर हटाये

सिंहवाड़ा में नगर पंचायत भरवाड़ा में जांच टीम ने तारा डायग्नोस्टिक सेंटर और मां दुलारी पैथोलॉजी केंद्र पर छापेमारी की। दोनों केंद्र बंद पाए गए थे। जांच टीम ने दानिश डायग्नोस्टिक सेंटर का भी निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 25 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से चल रहे जांच घर के बोर्ड-बैनर हटाये

सिंहवाड़ा। नगर पंचायत भरवाड़ा में सोमवार को जांच घर पर छापेमारी के लिए सीओ नेहा कुमारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा प्रेमचंद के नेतृत्व में जांच टीम पहुंची। जांच टीम जांच घर के सामने लगाए गए बोर्ड एवं बैनर को हटवाया। ब् बताया गया है कि सीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सिंहवाड़ा पुलिस के साथ नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित तारा डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। वहां केंद्र पर ताला लगा हुआ था। लेकिन ऊपर बोर्ड बैनर लगे हुए थे। जिसे अधिकारियों ने हटवा दिया। इसके बाद जांच टीम मां दुलारी पैथोलॉजी केंद्र की जांच के लिए पहुंची। जो बंद पाया गया। आसपास के लोगों ने जांच टीम को बताया कि यह कई दिनो से बंद है। इसके बाद जांच टीम भरवाड़ा में ही दानिश डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। वहां एमबीबीएस चिकित्सक डा मनोज कुमार मरीज को देख रहे थे। क्लीनिक में पैथोलॉजी से संबंधित सामान नहीं था। टीम ने चिकित्सक से पैथोलॉजी जांच व्यवस्था के संबंध में पूछा एवं जांच घर में बैठ कर चिकित्सक को मैरिज देखने की व्यवस्था के संबंध में कई बातें कही। भरवाड़ा में जांच टीम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा, सिमरी आदि जगहों में अवध रूप से चल रहे पैथोलॉजी एवं अन्य जांच घर के किवाड़ धाराधार बंद होने लगे। सभी मौके से जांच घर को बंद कर भाग निकले।

बताया गया है कि दरभंगा निवासी अनामिका ने 22 नवंबर 24 को लोक शिकायत निवारण में इन जांच केदो के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके आलोक में जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने जांच के लिए आदेश किया था। इसी आदेश के आलोक में सदर अनुमंडल अधिकारी ने सीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जांच टीम बनाया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी इन केदो पर छापेमारी हुई थी। टीम के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवेदन वरिए अधिकारियों को सौपा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें