सोने की कीमत एक लाख के पार, िचंतित दिखे व्यवसायी
दरभंगा में सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जिससे स्वर्ण व्यवसायी चिंतित हैं। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी कम होने की आशंका है। व्यवसायियों ने पहले से स्टॉक मंगा लिया है, लेकिन...

दरभंगा। सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो जाने से शहर के स्वर्ण व्यवसायी चिंतित हो गए हैं। उन्हें व्यवसाय कमजोर होने की आशंका सताने लगी है। आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग सोने की खरीदारी करते हैं। अब कीमत बढ़ने से व्यवसायियों को खरीदारी कम होने की आशंका सता रही है। बता दें कि अक्षय तृतीया के लिए अधिकतर व्यवसायियों ने तैयारी पूरी कर ली है। होलसेलर से स्टॉक मंगा लिया है। इसमें उनकी पूंजी फंस गयी है। अब अगर अक्षय तृतीया पर अपेक्षा के अनुरूप बक्रिी नहीं होती है तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे व्यवसायी अभी से चिंतित होने लगे हैं। शहर के जीएम रोड के स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ ने इससे सहमति जतायी है। उन्होंने कहा कि सोना अभी भी ऊपर की ओर देख रहा है। इससे हम लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वश्वि की स्थिति स्थिर नहीं होगी, सोने का भाव भी स्थिर नहीं होगा। वैश्विक स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सोना अभी और महंगा होगा। अब वर्ल्ड लेवल पर सोना ही मनी होगा। इससे हम लोगों का व्यवसाय मंदा होगा। लोगों का बजट कम जाने से इसकी खरीदारी भी कम हो जाएगी। शादियों में जो लोग पहले 50 ग्राम सोना खरीदते थे, वे अब 25 ग्राम से ही काम चलाएंगे। व्यवसाय कम होने से मुनाफा भी कम होगा। कीमत बढ़ने से खरीदारी करने वाले अधिकतर लोग ठहर गए हैं। अब ग्राहक बजट के अनुसार कम की खरीदारी करेंगे। श्री लाठ ने कहा कि सोने की कीमत अगर और बढ़ी तो बाजार में मंदी आएगी। वहीं, हर गिरावट पर जोरदार खरीदारी भी होगी। उधर, शहर के लक्ष्मीसागर की सोनी झा ने कहा कि आगामी अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी की योजना बनायी थी। कीमत बढ़ने पर खरीदारी तो जरूर करूंगी, पर अब वजन कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कीमत बढ़ने से नश्चिति रूप से इसके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। वहीं, दग्घिी प्रोफेसर कॉलोनी की ममता देवी ने कहा कि अगले महीने मेरे घर में शादी है। इसके लिए जेवरात की खरीदारी करनी थी, लेकिन अब कीमत बढ़ने से कम मात्रा में खरीदारी करनी पड़ेगी क्योंकि बजट तो उतना ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।