Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFire Erupts in DMCH Mother and Child Hospital Refrigerator Causes Panic

एमसीएच के रेफ्रिजरेटर में आग लगने से मचा हड़कंप

दरभंगा के डीएमसीएच मदर एंड चाइल्ड अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को रेफ्रिजरेटर में आग लग गई। आग की लपटें देखकर मरीजों और चिकित्सकों में अफरातफरी मच गई। आग बुझाने में देरी के कारण वैक्सीन नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 24 Feb 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
एमसीएच के रेफ्रिजरेटर में आग लगने से मचा हड़कंप

दरभंगा। डीएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कमरे में रविवार को रेफ्रिजरेटर में आग लग जाने से वहां अफरातफरी मच गई। रेफ्रिजरेटर से आग की लपटें उठती देख और बाहर तक धुआं फैलने से चिकित्सकों के अलावा मरीजों और उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। आग फैलने की आशंका में लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार और सुरक्षा सुपरवाइजर महेश सिंह वहां पहुंचे। कमरे में ताला बंद रहने की वजह से वे सकते में आ गए। खोजने पर वहां अग्निशमन यंत्र नहीं मिला। बताया जाता है कि सुरक्षा कर्मी आनन-फानन में न्यू सर्जिकल बिल्डिंग से दो अग्निशमन यंत्र लेकर वहां पहुंचे। तब तक रेफ्रिजरेटर में लगी आग धधकने लगी थी।

कमरे की चाबी लेकर सिस्टर इनचार्ज के तब तक नहीं पहुंचने के कारण खिड़की के बाहर से अग्निशमन यंत्र के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हालांकि आग के पूरी तरह नहीं बुझने से कमरे का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया गया। कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए रेफ्रिजरेटर को बाहर खुले में निकाला। करीब एक घंटे तक वहां अफरातफरी मची रही। रेफ्रिजरेटर में रखी वैक्सीन नष्ट हो गई। पूरे मामले ने भवन की बिजली व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से रेफ्रिजरेटर में आग लगी। इससे पूर्व भी दो बार शॉर्ट सर्किट से एयर कंडीशनर यूनिट में आग लगने की घटना हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें