Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Royal Family Organizes Memorial Football Tournament on Rajkumar Shubheswar Singh s 79th Anniversary

राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब जीता

दरभंगा में राजकुमार शुभेश्वर सिंह की 79वीं जयंती के अवसर पर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने रामबाग रॉयल्स को हराकर जीत दर्ज की। इस आयोजन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब जीता

दरभंगा। राजकुमार शुभेश्वर सिंह की 79वीं जयंती पर राज परिवार की ओर से उनकी याद में मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब, दरभंगा एवं रामबाग रॉयल्स, दरभंगा के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने जीत दर्ज की। उप विजेता का खिताब रामबाग रॉयल्स को दिया गया। स्वागत भाषण करते हुए कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि राज परिवार हर ऐसे शैक्षणिक और सकारात्मक कार्यों के लिए कटिबद्ध है। ऐसे कार्य में सरकार और आम जनमानस का सहयोग होना चाहिए। मुख्य अतिथि सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बहुत दिनों के बाद ऐसा भव्य आयोजन देखने को मिला है। राज परिवार में सिर्फ दरभंगा ही नहीं बल्कि बनारस, कोलकाता, दरभंगा एयरपोर्ट आदि कई अन्य शहरों को भी शिक्षा और खेल से सुशोभित किया है। दरभंगा राज परिवार के बिना भारत में बहुत ऐसे काम मुकाम तक नहीं पहुंच पाते।

चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में समापन समारोह में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि आज जमाना टैलेंट की पूजा करता है। अब सिर्फ पढ़-लिखकर ही ऊंचे पदों पर नहीं बैठा जा सकता, बल्कि बढ़िया खेल की डिग्री लेकर और बढ़िया खेल खेलकर भी अच्छे पद प्राप्त किए जा सकते हैं। झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि राज परिवार ने सिर्फ दरभंगा ही नहीं, बल्कि मधुबनी के भी उद्योग, रेल और शिक्षा को सींचा है। यह बड़े ही हर्ष की बात है कि यह परिवार आज भी इतना सकारात्मक रूप से समाज का मार्गदर्शन कर रहा है। उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी।

अतिथियों ने राजकुमार शुभेश्वर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। मौके पर लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। विजेता टीम राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने टूर्नामेंट कमेटी व संरक्षक को ऐसे आयोजन के लिए बधाई दी। रामबाग रॉयल्स के टीम मैनेजर अमन सिंह ने राज परिवार एवं टूर्नामेंट से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। पुराने फुटबॉल खिलाड़ी देवेंद्र सिंह एवं बॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण कुमार झा को मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुमार राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह बड़े ही गौरव की बात है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम अपने पिता को याद कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सबके सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन दरभंगा में होता रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो. हेमपति झा ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि यह खेलों की बगिया फिर से सजेगी। उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी। मौके पर पुराने फुटबॉल खिलाड़ी अरशद बेग, डॉ. महेश कुमार पासवान, राजू पासवान, मुनचुन, रामचंद्र मंडल आदि कई खिलाड़ी मौजूद थे।

इस अवसर पर रंगनाथ ठाकुर, अमरकांत झा, आशुतोष दत्त, राजीव मधुकर, रमेश झा, प्रियांशु झा, संतोष सिंह, सत्यम सिंह, आरके दास, उत्सव पराशर, जितेंद्र ठाकुर बबलू, अशोक मंडल, नीरज कर्ण, पप्पू यादव, दीपक, संतोष झा,मुकेश झा आदि मौजूद थे। मंच संचालन डॉ. संतोष कुमार तथा कमेंट्री रंजीत कुमार झा ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें