Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Hosts Three-Day School Level Sports Competition Under Talent Identification Scheme

तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

दरभंगा में खेल प्रतिभा पहचान योजना के तहत तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। भीषण गर्मी के बावजूद बच्चों का उत्साह देखने लायक था। अंडर 14 और अंडर 16 के अंतर्गत विभिन्न खेलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 26 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

दरभंगा। खेल प्रतिभा पहचान योजना के तहत शुक्रवार को तीन दिवसीय वद्यिालय स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। भीषण गर्मी के बावजूद स्कूलों में बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हस्सिा लिया। अंडर 14 एवं अंडर 16 के तहत मध्य एवं उच्च वद्यिालयों के छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रतस्पिर्धाएं आयोजित करायी गयी। इनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। वद्यिालय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रारंभिक वद्यिालयों में अंडर 14 के अंतर्गत एथलेटक्सि के तहत क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, साइकिलिंग, कबड्डी एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अंडर 16 के तहत कई हाई स्कूलों में एथलेटक्सि के तहत क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूलों में इन प्रतस्पिर्धाओं का आयोजन रोस्टर बनाकर किया गया। कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन शुक्रवार को किया गया तो कुछ को शनिवार एवं रविवार पर छोड़ा गया है। हालांकि भीषण गर्मी के कारण कई स्कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन अलसुबह किया गया। विभागीय आदेश में प्रतियोगिता का आयोजन 9:30 बजे तक सुनश्चिति करने के नर्दिेश दिए गए हैं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत 26 एवं 27 अप्रैल को भी भन्नि-भन्नि प्रतियोगिताएं कई वद्यिालयों में आयोजित की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें