Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCSU and DCE Sign MOU to Promote Sanskrit Language Education

डीसीई में स्थापित होगा सेंटर फॉर संस्कृत लर्निंग

दरभंगा में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन साइन हुआ है। इसका उद्देश्य संस्कृत भाषा के अध्ययन को बढ़ावा देना है। इस समझौते के तहत एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 20 Feb 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
डीसीई में स्थापित होगा सेंटर फॉर संस्कृत लर्निंग

दरभंगा, नगर संवाददाता। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली (सीएसयू) व दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) के बीच बुधवार को महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन हुआ। इस समझौते का उद्देश्य संस्कृत भाषा और इसके अध्ययन को बढ़ावा देना है। यह एमओयू दोनों संस्थानों के शैक्षणिक सहयोग व संस्कृत शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस समझौते के तहत डीसीए परिसर में सेंटर फॉर संस्कृत लर्निंग स्थापित किया जाएगा जो छात्रों, शिक्षकों और आम जनता को संस्कृत भाषा सीखने का अवसर प्रदान करेगा। सीएसयू इस केंद्र के संचालन के लिए प्रशिक्षित शिक्षक, अध्ययन सामग्री और पाठ्यक्रम संचालन के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करेगा। डीसीई केंद्र के लिए बुनियादी ढांचा, समन्वय अधिकारी और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी निभाएगा।

डीसीई के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि संस्कृत भाषा के अध्ययन को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का यह प्रयास हमारे छात्रों को नया दृष्टिकोण प्रदान करेगा। नोडल अधिकारी विनायक झा ने कहा कि यह पहल छात्रों को संस्कृत भाषा और तकनीकी ज्ञान के बीच समन्वय स्थापित करने का अवसर प्रदान करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें