Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Farmers Benefit from Central Budget 86 000 Crore Allocated for Doubling Income

किसानों की आय दोगुनी करने को कई योजनाएं

लहेरियासराय में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए 86 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
किसानों की आय दोगुनी करने को कई योजनाएं

लहेरियासराय। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं।इस बार के केंद्रीय बजट में सबसे अधिक बिहार राज्य के किसानों का ख्याल रखा गया है। इसमें 50 लाख करोड़ रुपए किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दिया गया था जिसमें 86 हजार करोड़ केवल बिहार को दिया गया है। ये बातें उन्होंने शनिवार को प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता सह किसान मेले का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न प्रखंडों में 50 एफपीओ बनाये गये हैं। इनमें से 30 एफपीओ युद्ध स्तर पर संचालित हो रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में जल्द ही 19वीं किस्त भेजेंगे।

उन्होंने अधिक से अधिक किसानों से मखाना की खेती करने की अपील की। जिला कृषि पदाधिकारी ने उद्यानिक फसलों एवं विभिन्न उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता मेले में किसानों को खेती के बारे में बताया। बीज विश्लेषण के सहायक निदेशक अमित रंजन ने मंच संचालन किया। उद्यानिक प्रदर्शनी में सांसद ने बच्चों की बनाई रंगोलियों पर बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। मौके पर भाजपा के लोस क्षेत्र प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला महामंत्री अभयानंद झा, उदय शंकर चौधरी, कन्हैया पासवान, उमेश चौधरी, उद्यान के सहायक निदेशक नीरज कुमार झा, प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक नगमा सदाब, परियोजना की उप निदेशक अंबा कुमारी, बिरौल अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कविता कुमारी, नाबार्ड डीडीएम राज नंदनी सहित तीनों जिलों के किसान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें