जाम से दिनभर बेहाल रहे लोग, नहीं दिखी पुलिस
बेनीपुर में चौक-चौराहा पर अवैध पार्किंग के कारण लोग दिनभर जाम में फंसे रहे। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते एसएच-88 और एसएच-56 पर भारी वाहनों का घूमना और जाम की समस्या बढ़ गई। एसडीएम ने पुलिस को...

बेनीपुर। शहर के चौक-चौराहा के सड़क पर वाहनों के अवैध पर्किंग से बेनीपुर में गुरुवार को दिनभर जाम से लोग जूझते रहे, लेकिन स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। बेनीपुर बाजार में एसएच-88 एव 56 की क्रॉसिंग पॉइंट पर भारी वाहनों को घूमाने व अवैध पार्किंग से दिनभर में चार बार सड़क जाम से लोग परेशान रहे लेकिन पुलिस इसे हटाने के लिए मुस्तैद नहीं दिखी। स्थानीय प्रो सुरेश प्रसाद सिंह, श्रीप्रसाद कमति, अनिल कर्ण, परमानंद सिंह, प्रवीण सिंह आदि ने बताया कि बेनीपुर, आशापुर, भारत चौक, बहेड़ा, धरौड़ा, मझौड़ा चौक पर सड़क पर वाहनों के अवैध पार्किंग जाम की समस्या बढ़ने लगा है। पुलिस प्रशासन की उदासीनता एवं लापरवाही की खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। पुलिस को सड़क पर अवैध वाहन पार्किंग करने वाले के विरुद्ध नियमित अभियान चलाकर कार्रवाई करने से जाम से बहुत हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन पुलिस यदा-कदा वाहन जांच का अभियान चलाकर अपने दाईत्व का इतश्रिी करती है।
एसडीएम शंभूनाथ झा ने सड़क पर वाहनों की अवैध पार्किंग करने वाले पर कार्रवाई नहीं होने के संबंध में पूछने पर कहा पुलिस को नियमित अभियान चलने को कहा गया है। एसडीपीओ आशुतोष कुमार को फोन किया गया, लेकिन वे कॉल रिसीव नहीं किया। एसपी (ग्रामीण) आलोक कुमार ने इस बाबत पूछने पर बताया कि शीघ्र अनुमंडल प्रशासन के साथ बैठक कर जाम की समस्या का यथोचित समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।