Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAnnual Conference of Association of Surgeons of India in Darbhanga Skill Development Focused

एएसआई का वार्षिक सम्मेलन होगा नवंबर में

दरभंगा में 21 से 23 नवंबर तक एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया का वार्षिक कॉन्फ्रेंस आयोजित होगा। आयोजन समिति ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञ चिकित्सक लाइव ऑपरेशन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
एएसआई का वार्षिक सम्मेलन होगा नवंबर में

दरभंगा। एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के बिहार चैप्टर का वार्षिक कॉन्फ्रेंस डीएमसीएच में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन के लिए शनिवार को बिहार के पदाधिकारियों ने लोकल आयोजन समिति के साथ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में कॉन्फ्रेंस के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इस मौके पर एएसआई के राज्य सचिव डॉ. मनीष मौजूद थे। डॉ. मिश्रा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के आयोजन के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी जाएगी। इसके माध्यम से पीजी छात्रों को स्किल डेवलेपमेंट में काफी मदद मिलेगी। कॉन्फ्रेंस में देशभर से आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक कठिन ऑपरेशन का लाइव डिमॉन्सट्रेशन देंगे।

कॉन्फ्रेंस के दौरान यहां के चिकित्सक और पीजी छात्र नई तकनीकों से रू-ब-रू हो सकेंगे। डॉ. मनीष ने बताया कि जनमानस का ध्यान रखते हुए कॉन्फ्रेंस के लिए टॉपिक का चयन किया जाएगा। गंभीर बीमारियों के कारण और उपचार पर विशेष फोकस रहेगा। इस मौके पर आयोजन समिति के सचिव डॉ. संजीव कुमार, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जगदीश चंद्रा, डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें