Hindi Newsबिहार न्यूज़Chemist daughter cracked BPSC Exam gets 16th rank studied at home

घर में रहकर पढ़ाई की और बीपीएससी क्रैक कर दिया, दवा दुकानदार की बेटी को 16वीं रैंक

पूर्णिया के एक दवा दुकानदार की बेटी भावना कुमारी ने बीपीएससी परीक्षा क्रैक कर 16वां स्थान हासिल किया है। भावना ने घर पर ही रहकर पढ़ाई करते हुए यह सफलता हासिल की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 27 Nov 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on
घर में रहकर पढ़ाई की और बीपीएससी क्रैक कर दिया, दवा दुकानदार की बेटी को 16वीं रैंक

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 69वीं सिविल सेवा परीक्षा में पूर्णिया की भावना कुमारी ने 16वीं रैंक लाकर अपने परिवार और जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है। भावना पहरदा पंचायत के वार्ड चार की रहने वाली हैं। उनके पिता विनोद साह दवा की दुकान चलाते हैं। खास बात यह है कि भावना ने घर पर रहकर ही बीपीएससी एग्जाम की तैयारी की और यह सफलता हासिल की है।

भावना कुमारी ने बताया कि उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई हरदा के पीएम हाई स्कूल से की। इसके बाद वह मरंगा के एसकेबी कॉलेज से प्लस टू की पढ़ाई की। फिर उन्होंने हरदा के पीएसडी कॉलेज से बीएससी की। इसी दौरान वह बीपीएससी की तैयारी में भी लग गईं। भावना का कहना है कि उनके पिता विनोद साह और मां वीणा देवी हमेशा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे। उन्होंने इस सफलता का श्रेय परिवार के साथ-साथ समाज को भी दिया।

ये भी पढ़ें:रिटायर्ड प्रिंसिपल की 6 बेटियां, सब सरकारी शिक्षक,BPSC टीचर में छोटी बेटी भी पास

बीपीएससी फाइनल रिजल्ट में 16वां स्थान हासिल करने पर भावना के घर में खुशी का माहौल है। उन्हें गांव के लोगों के अलावा रिश्तेदार बधाई देने आ रहे हैं। पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, भाजपा नेता अरविंद कुमार उर्फ भोला साह, पंचायत की मुखिया अंजली कुमारी, जनप्रतिनिधि मनीष कुमार भारती, रणधीर कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भावना के घर जाकर इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि भावना ने बीपीएससी परीक्षा में 16 वां स्थान हासिल कर पूर्णिया का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें