Hindi NewsBihar NewsChapra NewsYouth Stabbed to Death in Rasulpur Two Arrested in Ongoing Investigation

युवक की हत्या मामले में नवादा पहुंची एफएसएल की टीम

जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आपसी विवाद बताया गया है, जबकि प्रेम...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 6 Feb 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या मामले में नवादा पहुंची एफएसएल की टीम

घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिले के रसूलपुर थाने के नवादा गांव में विवाद में युवक की चाकू मारकर हुई थी हत्या घटनास्थल पर पहुंचकर सीनियर एसपी और थाना अध्यक्ष, डीएसपी ने की जांच फोटो 11 घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करते सीनियर एसपी, साथ में अन्य पुलिस पदाधिकारी 3 रोते बिलखती गोलू की मां और परिजन 4 शव पहुंचने बाद जुटी भीड़ और साथ में पुलिस पेज तीन की लीड छपरा/ रसूलपुर, हमारे संवाददाता/ एसं। जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में बुधवार की देर शाम विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या मामले में गुरुवार को एफएसएल की टीम व श्वान दस्ता ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एकमा पुलिस अनुमंडल के डीएसपी राजकुमार रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान घटना के निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। पुलिस इस घटना की एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटना होने के मामले को खारिज करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन दिन में ही हो चुका था और घटना का प्रतिमा विसर्जन से कुछ लेना-देना नहीं है। आपसी विवाद में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर इस घटना में शामिल अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों में डोरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के गोविंद पंडित व रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के प्रदीप कुमार पंडित शामिल हैं। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया। प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका रसूल थाना क्षेत्र के नवादा गांव में 20 वर्षीय युवक प्रिंस कुमार उर्फ गोलू की हत्या की आशंका प्रेम प्रसंग में होने का प्रारंभिक जांच में मामला सामने आ रहा है। हालांकि मृतक के परिजनों ने इस बात से इनकार किया है और महज अफवाह की बात कही है। फिलहाल मृतक के परिजनों में आक्रोश है और आरोपित पक्ष के बीच तनाव कायम है। एफआईआर में नामजद तीन लोगों में दो पुलिस की गिरफ्त में हैं। नामजद परिवार के बाकी लोग घर छोड़ कर फरार हैं। एफआईआर में मृतक के परिजन ने घटना का कारण आपसी विवाद बताया है। लेकिन मृतक के परिजनों नोनिया टोली और आरोपित पक्ष के पंड़ित (कुम्हार) टोली में जिस तरह तनाव व्याप्त है उससे देखते हुए घटना के कारणों के पीछे तरह तरह की चर्चा है जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा प्रेम प्रसंग की ही है। हत्या को लेकर फिलहाल सीधे तौर पर कोई कुछ कहने से परहेज कर रहा है । परिजनों द्वारा धान की बोरी छत पर ले जाने का बहाना बनाकर हत्या करने की बात कही जा रही है। दो पक्षों में था तनाव सूत्रों के अनुसार आरोपित पक्ष के परिवारों में ही ननिहाल नवादा गांव में रह पढ़ाई कर रही किसी युवती के साथ युवक गोलू का प्रेम प्रसंग था जिसको लेकर दोनों परिवार में तनाव था। पुलिस भी जल्दीबाजी में कुछ नहीं कहना चाहती । पति के बाद छोटे पुत्र की मौत से विधवा उषा पर टूटा दुखों का पहाड़ गुरुवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद गोलू का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गयी। दस वर्ष पहले उषा के पति संतोष महतो की मौत हो चुकी है। विधवा उषा अपने छोटे बेटे की मौत पर रो -रो कर बेहोश हो जा रही है। मुहल्ले की महिलायें सम्भाल रही थीं। विधवा उषा का कहना था कि उसके पति जब मरे तब उनके दोनों बेटे राहुल और गोलू मात्र 8-10 वर्ष के थे। दोनों बच्चों को लेकर मजदूरी करते हुए पढ़ा लिखा कर बड़ा किया। भगवान ने उस पर दुखों का पहाड़ डाल दिया।दुश्मनों ने उसके बेटे को तड़पा तड़पा कर मार डाला। पुलिस चूक की वजह से भी घटना होने की चर्चा मृत परिवार के परिजनों और ग्रामीणों की माने तो गोलू की जघन्य हत्या में पुलिस चूक भी शामिल है। हत्या के कुछ ही घंटे पूर्व हत्या के आरोपित व हिरासत में लिए गये युवकों के बीच जोरदार झड़प और विवाद हुआ था जिसकी सूचना पर 112 नंबर वैन की पुलिस पहुंची और मामला शांत करा दिया पर पुलिस यह अंदाजा लगाने में असफल रही कि घटना बेहद तनाव पूर्ण है। नतीजतन फिर दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और देर शाम गोलू की हत्या कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें