दरियापुर में शादी की नीयत से युवती व विवाहिता को भगाया
दरियापुर में एक युवती और एक विवाहिता को शादी की नीयत से कुछ लोगों ने बहला-फुसला कर भगा लिया। युवती की मां ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, विवाहिता के पति ने भी चार लोगों पर आरोप...

दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से एक युवती व एक विवाहिता को शादी की नीयत से कुछ लोग बहला फुसला कर भगा ले गए। सिलाई सीखने दरियापुर बाजार गई एक युवती को कुछ लोग भगा ले गए। इस संबंध में युवती की मां ने थाने में अपने ही गांव के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं श्रीनगर मटिहान से एक 32 वर्षीया विवाहिता को भी कुछ लोग बहला फुसला कर घर से भगा ले गए। इस संबंध में उसके पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सारे गहने और रुपए भी लेकर गई है। पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गई है। - दुकानदार को मारपीट कर रुपए छीने,केस दर्ज दरियापुर। गरीबा चौक बाजार स्थित अपनी दुकान को बंद कर लौट रहे एक दुकानदार को हमलावरों ने मारपीट घायल कर दिया। इसके बाद उससे 25 हजार रुपए छीन लिए। जानकारी के अनुसार अकिलपुर के कुणाल कुमार की ग़रीबा चौक बाजार पर अपनी दुकान है। कुणाल के पिता जितेंद्र कुमार अपनी दुकान के बंद कर घर लौट रहे थे। इस बीच कुछ लोगों ने रास्ते में ही उन पर तलवार व फरसा से हमला कर दिया जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गए।इसके बाद उनके पास से 25 हजार रुपए भी छीन लिए। घायलावस्था में परिजन उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराए जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।