Hindi NewsBihar NewsChapra NewsWoman and Family Injured in Dowry Dispute Violence in Mubarakpur Village

महिला के साथ मारपीट मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में दहेज के सामान की मांग करने पर एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। पीड़िता पूनम देवी ने 16 फरवरी को छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 17 Feb 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
महिला के साथ मारपीट मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में दहेज में मिले सामान मांगने पर परिजनों द्वारा एक महिला सहित तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। पीड़िता रंजीत गिरि की पत्नी पूनम देवी ने मांझी थाने में भैंसुर सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 12 फरवरी को अपने भैंसुर राधेश्याम गिरि से अपनी शादी में मिले सामान मांगा तो वे और उनकी पत्नी धर्मशिला देवी तथा उनके चारों लड़कों ने लाठी-डंडे, लोहे के रॉड तथा कुल्हाड़ी से हमला कर मेरा सर फोड़ दिया तथा मेरे बेटे धीरू गिरि का भी हाथ तोड़ दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए मेरे ससुर हरेराम गिरि को भी मारपीट कर उनलोगों ने जख्मी कर दिया। सभी का इलाज एकमा सीएचसी में कराया गया। इलाज के बाद मारपीट के मामले में पीड़िता पूनम देवी ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध 16 फरवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में प्रशिक्षु एएसपी सह मांझी थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही हैं। बच्चे द्वारा चप्पल फेंकने के विवाद में मां-बेटी घायल तरैया। थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव में पूर्व के मुकदमे को लेकर बच्चे द्वारा चप्पल फेंकने के विवाद में पड़ोसियों ने मां-बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल जहाना खातून, आमना खातून,जमालुद्दीन,रिजवाना खातून व डॉली खातून का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में सोमवार को किया गया है। इस संबंध में पीड़िता आमना खातून ने बताया कि पूर्व के मुकदमे को आरोपी सुलह करने का दबाव बना रहे थे। उनकी बाते नहीं मानने पर मेरे घर की एक छोटी बच्ची द्वारा चप्पल फेंकने के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिए हैं। पीड़िता ने इस संबंध में स्थानीय थाने में अपने पड़ोसियों के विरुद्ध शिकायत पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें