Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTribute to Social Worker and Educator Swakrishna Kumar Singh with Volleyball Match in Chapra

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

फोटो- 7- वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए जुटे खिलाड़ियों के साथ अतिथिगण शैक्षणिक और सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सारण के साथ-ही-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल जगत में एक उल्लेखनीय योगदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 14 Jan 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

छपरा, हमारे प्रतिनिधि। प्रसिद्ध समाजसेवी , शिक्षाविद् और खेलों की दुनिया के भीष्म पितामह स्वकृष्ण कुमार सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा व वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप नगर में हुआ। अध्यक्षता डायट विक्रम पटना लेक्चरर अमित सौरव ने की। प्रमंडलीय अधीक्षक सह जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शमीम अंसारी ने स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह के शैक्षणिक और सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सारण के साथ-ही-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल जगत में एक उल्लेखनीय योगदान दिया। एक शिक्षक के रूप में उन्होंने विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के प्रति ईमानदारी और स्नेह का परिचय दिया। वे कबड्डी, खो-खो , वॉलीबॉल आदि खेलों के राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक रहे तथा विभिन्न नेशनल प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बिहार का नेतृत्व किये । श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ हरेंद्र सिंह, बिहार वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह पटना, कबड्डी के नेशनल रेफरी श्यामदेव सिंह, एथलेटिक संघ सचिव सिंह, हरेंद्र दास, किशोर कुणाल, मुकुल कुमार सिंह, रीता सिंह, पिंकी सिंह, यशपाल सिंह, पंकज कुमार चौहान, राजकिशोर तिवारी, शिवाजी सिंह, मनोज सिंह, डॉक्टर राजीव रंजन सिंह, हरेंद्र सिंह , गौरी शंकर,रूपनारायण जी, मृत्युंजय कुमार सिंह, अवधेश जी, सूरज कुमार, रोहित कुमार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन नीलाभ गुंजन के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका कुमारी ने किया। सारण जिले के आठ उत्कृष्ट टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें