Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTrain Delays at Rasulpur Halt Cause Passenger Struggles Amid Exams

वैक्यूम से रसूलपुर में खड़ी रही 10 मिनट तक बाघ एक्सप्रेस

रसूलपुर में गुरुवार को हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस दस मिनट तक रुकी रही, जिससे महिलाओं को रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में गिरते-पड़ते देखा गया। इंटर परीक्षा के कारण यात्री इस ट्रेन का उपयोग कर रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 6 Feb 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
वैक्यूम से रसूलपुर में खड़ी रही 10 मिनट तक बाघ एक्सप्रेस

रसूलपुर। छपरा-सीवान रेल खंड के रसूलपुर-महेंद्र नाथ हाल्ट पर दोपहर बाद गुरुवार को हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का वैक्यूम होने से दस मिनट तक रुकी रही। इस दौरान एस्कार्ट कर रही रेलपुलिस को देख रेलवे लाइन किनारे उगी झाड़ी में गिरती-पड़ती महिलाओं को भागते हुए देखा गया। बताया जा रहा कि इंटर की चल रही परीक्षा के कारण आये दिन प्रथम सीटिंग के परीक्षार्थी इस ट्रेन से आ रहे हैं। दिन में छपरा से सुबह शाम छोड़ कर दस घंटे तक रेलवे द्वारा टेकनिवास , महेंद्रनाथ ,पचरूखी स्टेशनों के लिए कोई पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध नहीं करायी गयी है। शाम में छह बजे से दस बजे रात्रि तक छपरा से चार-चार पैसेंजर ट्रेने हैं पर दोपहर को कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं हैं। इस वजह से इन स्टेशनों पर वैक्यूम कर लोग उतरते रहते हैं जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें