Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Death in Road Accident Sparks Protests and Police Clash in Dariyapur

डेरनी में अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ को कुचला,मौत

दरियापुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने पकौड़ी महतो को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने चालक को छुड़ाया और ग्रामीणों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 25 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
डेरनी में अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ को कुचला,मौत

लोगों ने की सड़क जाम पुलिस से भी की झड़प दरियापुर।डेरनी बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक अधेड़ को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक जदूनी महतो का 46 वर्षीय पुत्र पकौड़ी महतो बताया जाता है।घटना के बाद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर ही पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों के चंगुल से चालक को छुड़ा लिया।इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच हल्की झड़प भी हुई।आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।समाचार प्रेषण तक लोगों ने सड़क पर शव को रख जाम कर दिया था और एसपी को बुलाने पर अड़े हुए थे। सड़क पार करने के दौरान हुई घटना मृतक का घर डेरनी बाजार पर ही है।वह अपने घर के समीप सड़क को पार कर रहा था।इस बीच दिघवारा की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया।कुचलने के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार होने का प्रयास करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। तीन महीने बाद ही होने वाली थी पुत्री की शादी मृतक पकौड़ी महतो को तीन पुत्र व एक पुत्री है। एक पुत्र की शादी हो चुकी है जबकि इकलौती पुत्री की शादी मई महीने में होने वाली थी।घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। लोग दुखी थे कि घर के पास ही ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे सारे परिजन शव के पास बैठ कर विलाप कर रहे थे।माहौल काफी गमगीन हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें