Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Accidents in Dariyapur Truck Crushes Man Young Boy Killed by Car and Tractor

अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ को कुचला, रोड जाम

की झड़प फोटो- 24- दरियापुर में रोड जाम करते लोग दरियापुर। डेरनी बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक अधेड़ को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जदूनी महतो का 46 वर्षीय पुत्र पकौड़ी महतो...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 5 Feb 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ को कुचला, रोड जाम

लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस से भी की झड़प दरियापुर। डेरनी बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक अधेड़ को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जदूनी महतो का 46 वर्षीय पुत्र पकौड़ी महतो बताया जाता है। घटना के बाद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी लेकिन मौके पर ही पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों के चंगुल से चालक को छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच हल्की झड़प भी हुई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को गाड़ी को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। समाचार प्रेषण तक लोगों ने सरक पर शव को रख जाम कर दिया था और एसपी को बुलाने पर अड़े हुए थे। सड़क पार करने के दौरान हुई घटना अधेड़ का घर डेरनी बाजार पर ही है। वह अपने घर के समीप सड़क को पार कर रहा था। इसी बीच दिघवारा की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। कुचलने के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार होने का प्रयास करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। तीन महीने बाद ही होने वाली थी पुत्री की शादी पकौड़ी महतो को तीन पुत्र व एक पुत्री है।जिसमें एक पुत्र की शादी हो चुकी है जबकि इकलौती पुत्री की शादी मई महीने में होने वाली थी। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।चुकी घर के पास ही ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे सारे परिजन शव के पास बैठ कर विलाप कर रहे हैं। माहौल काफी गमगीन हो गया है। कार के धक्के से घायल बाइक सवार की मौत दरियापुर। शीतलपुर-परसा पथ पर सुंदरपुर के पास कार के धक्के से घायल बाइक सवार किशोर की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। मृतक 15 वर्षीय अरविंद कुमार कोचवारा गांव के राम बहादुर राय का पुत्र था। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम वह अपने गांव के एक युवक के साथ ननिहाल जा रहा था। इसी बीच सुंदरपुर के पास अनियंत्रित कार ने उसे ठोकर मार दी। वह बुरी तरह से घायल हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति चिकित्सकों ने उसे इलाज के पीएमसीएच रेफर कर दिया था। चर्चा है कि िजस कार ने उसे ठोकर मारी थी वह किसी न्यायिक दंडाधिकारी की बताई जा रही है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मूर्ति विसर्जन के दौरान आठ वर्षीय किशोर ट्रैक्टर से कुचला अमनौर । थाना क्षेत्र सलखुआ बिशुनपुरा स्थित धूतहा बाजार पर बुधवार की देर संध्या मूर्ति विसर्जन के दौरान आठ वर्षीय किशोर ट्रैक्टर की चपेट में आ गया । इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई । घायल किशोर को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया । घायल किशोर स्थानीय थाना के मनोरपुर निवासी रबिन्द्र शर्मा का नाती गोलू कुमार (8वर्ष) बताया गया है। उसके पिता मुन्ना शर्मा हैं । वह इस महीने अपने ननिहाल आया था । सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व दर्जनों पुलिस बल पहुंच गये । घटना की तहकीकात में जुट गये ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें