Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Accident Laborer Dies After Bus Hits Him in Devedhi Village

बस के धक्के से घायल मजदूर की पीएमसीएच में मौत, सड़क जाम

मौत पर सड़क जाम करते आक्रोशित परिजन व ग्रामीण तरैया, एक संवाददाता। थाना के डेवढ़ी गांव में एसएच 73 मुख्य सड़क पर बस से धक्का लगने से घायल मजदूर की पीएमसीएच में उपचार के क्रम में शनिवार की रात्रि में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 Feb 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
बस के धक्के से घायल मजदूर की पीएमसीएच में  मौत, सड़क जाम

तरैया, एक संवाददाता। थाना के डेवढ़ी गांव में एसएच 73 मुख्य सड़क पर बस से धक्का लगने से घायल मजदूर की पीएमसीएच में उपचार के क्रम में शनिवार की रात्रि में मौत हो गई। मृतक रामनाथ राम का 32 वर्षीय पुत्र अवधेश राम बताया जाता है। उक्त घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने अवधेश राम का शव रखकर सड़क जाम कर दिया। साथ ही मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग करने लगे। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे। बीडीओ विभु विवेक व सीओ पंकज कुमार ने आकर सहायता राशि देने का आश्वासन दिया तब जाकर दो घंटे के बाद जाम हटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चारों लईकनसन के कईसे पोसेम हो भगवान चार गो ई लईकनसन हम कईसे पोसेम हो भगवान । उक्त विलाप मृतक अवधेश की पत्नी विंदु देवी कर रही थी। अवधेश के दो छोटे पुत्र आशिक कुमार,अंशु कुमार व दो पुत्रियों में जुली कुमारी व अंजली कुमारी हैं। वृद्ध पिता रामनाथ राम एवं माता केवली कुंवर भी उदास थे। युवक लोहिया स्वच्छता मिशन में सफाई कर्मी का काम करता था। घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रियंका सिंह,पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह व पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें