Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Accident Claims Life of ASHA Worker in Daudpur Speeding Truck Involved

ट्रक की चपेट में आने से आशा की मौत,पति व पोता जख्मी

दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर छतर गांव के समीप हुआ हादसा तर गांव के समीप हादसे में आशा की मौत के बाद सड़क पर रोते-बिलखते परिजन दाउदपुर(मांझी)। बड़ी बहन से मायके में भेंटकर पति व पोता के साथ बाइक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 27 Dec 2024 09:00 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक की चपेट में आने से आशा की मौत,पति व पोता जख्मी

दाउदपुर(मांझी)। बड़ी बहन से मायके में भेंटकर पति व पोता के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही एक आशा कार्यकर्ता को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पति व पोता मामूली रूप से जख्मी हो गए, जिनका दाउदपुर में प्राथमिक उपचार कराया गया। उक्त हादसा दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के एनएच 531 पर साधपुर छतर गांव के समीप की है। मृतक महिला जनता बाजार थाना क्षेत्र के पेटढियां गांव के अनिल कुमार सिंह की 45 वर्षीय पत्नी सबिता देवी बताई जाती है। घटना में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला सबिता देवी अपने पति अनिल सिंह एवं पोता संकेत कुमार के साथ अपने मायके मांझी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव से बाइक से वापस अपने गांव जनता बाजार थाना क्षेत्र के पेटढियां लौट रही थी। इसी बीच छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के साधपुर छत्तर चौक के पास तेज गति से छपरा की तरफ से आ रही एक बालू लदे ट्रक ने पीछे से रौंद दिया। इससे सविता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके पति अनिल कुमार सिंह एवं पोता सुरक्षित हैं। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। कुछ देर के लिए सड़क जाम प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि वाहन चालक की लापरवाही से यह भीषण हादसा हुआ है। वही दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए आवागमन को बाधित कर दिया। फिर बाद में स्थानीय थाना पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर आवागमन की चालू कराया। लेजुआर मुखिया पति ध्रुवदेव गुप्ता व दाउदपुर मुखिया अभिषेक सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। वहीं लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इस तरह के हादसा की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए तत्काल उक्त स्थान पर ब्रेकर व गोलंबर बनवाने की मांग की है। उधर सबिता की आसमयिक मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें