Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTraffic Jam Chaos at Ekma Due to Stuck Railway Gate Key

रेल फाटक की चाबी फंसने से एम्बुलेंस जाम में फंसी

एकमा पश्चिमी रेल फाटक की चाबी बुधवार को फंस गई, जिससे करीब आधा घंटे तक गाड़ियों का जाम लग गया। इस दौरान एम्बुलेंस भी फंसी रही। लोगों में आक्रोश बढ़ गया। स्टेशन मास्टर ने तकनीकी खराबी के कारण लॉक खोलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 20 Nov 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on
रेल फाटक की चाबी फंसने से  एम्बुलेंस जाम में फंसी

एकमा/रसूलपुर। छपरा-सीवान रेल खंड के एकमा पश्चिमी रेल फाटक की चाबी बुधवार को फंस गयी। नतीजा हुआ कि करीब आधा घंटा तक गाड़ियों का तांता लग गया। इधर जाम से कराहते लोग आक्रोश में आ गये। जाम में एकमा सीएचसी अस्पताल जाने वाली कई रोगी वाली एम्बुलेंस भी फंसी रही। जाम इस कदर बढ़ गया कि छपरा- सीवान एन एच से लेकर डुमाईगढ़ बाजार रोड तक लोग गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई। गेटमैन ने बताया कि नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन धीमी गति से एकमा स्टेशन पास की। स्टेशन मास्टर ने स्वचालित लॉक खोलने का बटन स्टेशन से दबा था पर तकनीक खराबी के कारण रेल फाटक का चाबी फंस गया। फिर गेटमैन से धैर्यपूर्वक कार्य कर लॉक को खोला तब लोगों ने राहत की सास ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें