Hindi NewsBihar NewsChapra NewsThree Masked Criminals Kill Teacher s Son in Land Dispute Incident

रसूलपुर में शिक्षिका पुत्र की गोली मारकर की हत्या

नगरा थाना के रसूलपुर गांव में तीन नकाबपोश अपराधियों ने शिक्षिका के पुत्र सुमित कुमार उर्फ अंकुश की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना भूमि विवाद को लेकर हुई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
रसूलपुर में शिक्षिका पुत्र की गोली मारकर की हत्या

तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम नगरा थाना के रसूलपुर गांव में बाइक पर आये अपराधी भूमि विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा की बात आई सामने एक सप्ताह पूर्व हत्या करने की धमकी देने की भी चर्चा फोटो- पेज तीन नगरा, एक संवाददाता। नगरा थाना के रसूलपुर गांव में शनिवार की रात बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने शिक्षिका पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सुमित कुमार उर्फ अंकुश ग्रामीण शत्रुघ्न सिंह का दूसरा पुत्र बताया जाता है। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों के अनुसार 9 बजे रात के करीब बाइक सवार तीन अपराधी पहले अंकुश के मोबाइल पर फोन किये और तुरंत उसके पास पहुंचकर अंकुश भाई कहकर बात करने लगे। इस बीच उनमें से एक बदमाश ने उसके सीने में गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की मां मंजू देवी शिक्षिका हैं और पिता और भाई सरकारी नौकरी में हैं। जमीन विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा की बात सामने आई है। ग्रामीण कुछ अन्य बातों की भी चर्चा कर रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व हत्या करने की धमकी देने की भी चर्चा थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है ताकि इस मामले में संलिप्त उन तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी हो सके। थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के मोबाईल को भी सर्विलांस पर डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें