Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTeachers Initiate Tere Dwaar Campaign to Boost Student Attendance in Dighwara

छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए पहल

दिघवारा के झौवां विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए 'तेरे द्वार' अभियान शुरू किया गया है। प्रधानाध्यापक विजय अमृत प्रसाद और अन्य शिक्षकों की टीम अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 9 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
 छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए पहल

दिघवारा निसं । प्रखंड के मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय, झौवां में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षक तेरे द्वार अभियान की शुरुआत की गई है। प्रधानाध्यापक विजय अमृत प्रसाद और शशिकांत प्रसाद के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में शिक्षक अभिषेक कुमार, नसीम अख्तर, अहमद अली व अन्य शिक्षक योगदान कर रहे हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना और उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाना है। शिक्षक महुआनी, छोट झौवाँ, हकीकतपुर और मुरौदपुर जैसे पोषक क्षेत्रों में जाकर अभिभावकों से मिल रहे हैं। कई बच्चे खेती, घरेलू कार्यों और शिक्षा के प्रति जागरूकता की कमी के कारण विद्यालय नहीं आ पा रहे थे। शिक्षकों की पहल से अब अभिभावक भी जागरूक हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें