Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSpecial Development Camp Organized in Baghi Mahadalit Tola Under Dr Ambedkar Service Campaign

विशेष विकास शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी गई जानकारी

डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत साधपुर पंचायत के बगही महादलित टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। डीएम अमन समीर ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 26 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
विशेष विकास शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी गई जानकारी

गड़खा, एक संवाददाता। डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड की साधपुर पंचायत के बगही महादलित टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम अमन समीर ने शिविर में मौजूद सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया। सभी योजनाओं का संकलित बुकलेट भी लोगों के बीच वितरित किया गया। विकास मित्र को सभी योजनाओं की पर्याप्त जानकारी रखते हुये सभी लोगों के बीच योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने को कहा गया। डीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और देय लाभ का वितरण किया। लाभुकों के बीच ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, श्रम संसाधन विभाग के तहत विवाह योजना के लाभ का डमी चेक, समाजकल्याण विभाग की योजना के तहत चश्मा वितरण, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शिविर के आयोजन से पूर्व के सर्वे के आधार पर शिविर में पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया। शेष वंचित लोगों को निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण कर लाभान्वित किया जायेगा। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 22 तरह की योजनाओं और सेवाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिया जा रहा है। विशेष शिविर में डीडीसी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सीओ नीली यादव, ग्रामीण विकास पदाधिकारी अनिमेष, शिविर प्रभारी नागेंद्र गुप्ता सहित अन्य विभागों के जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस विशेष शिविर के आयोजन का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन, वंचित व पात्र लोगों को लाभ दिलाना लोगों की आकांक्षाओं को जानना है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें