Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSonpur Administration Launches Anti-Encroachment Drive to Combat Traffic Jams and Accidents

सोनपुर में यदुवंशी चौक से जेपी सेतु तक सरकारी जमीन पर से हटाया गया अतिक्रमण

सोनपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और जाम की समस्या को हल करने के लिए, अनुमंडल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत लगभग सौ अस्थायी दुकानों और झोपड़ियों को जेसीबी के माध्यम से हटाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 Feb 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर में यदुवंशी चौक से जेपी सेतु तक सरकारी जमीन पर से हटाया गया अतिक्रमण

सोनपुर में अक्सर लगने वाले जाम और सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर एसडीओं के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटना व जाम की समस्या से निपटने के लिए रविवार को अनुमंडल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर सड़क के दोनों किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखे लगभग सौ से अधिक अस्थायी दुकानों और झोपड़ियों को जेसीबी के माध्यम से हटवाया। सोनपुर-छपरा हाईवे एवं सोनपुर- छपरा फोर लेन के अलावा सोनपुर से जेपी सेतु होते पटना की ओर जाने वाली सड़क पर सोनपुर थाने के यदुवंशी चौक से लेकर जेपी सेतु के उतर साईिडंग तक तक सड़क के दोनों किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखी लगभग सौ से अधिक अस्थायी दुकानों व झोपड़ियों को जेसीबी के सहयोग से हटाया गया। एसडीओं आशीष कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान में सीओ, पहलेजा थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी, अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावा दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद थे। एसडीओ ने बताया कि सोनपुर छपरा हाईवे एवं सोनपुर- छपरा फोर लेन के अलावा सोनपुर से जेपी सेतु होते हुए पटना की ओर जाने वाली सड़क पर अक्सर लगने वाली जाम तथा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर सड़क के दोनों किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखे गए लगभग सौ से अधिक अस्थायी दुकानों तथा झोपड़ियों को जेसीबी के सहयोग से हटाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की जायेगी। अतिक्रमण हटाओं अभियान आगे भी चलती रहेगी। -- सोनपुर में शराब की एक दर्जन भट्ठियां ध्वस्त सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के परमानंद पुर गांव के कल्लू घाट के सामने गंगा नदी उस पार दियारा व बबूरवानी दियारा में रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने शराब की एक दर्जन से अधिक भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया, वहीं लगभग 7000 लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान 300 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। धंधेबाज भागने में सफल रहे। छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने एसआई कुंदन कुमार व एसआई चंदन कुमार तथा पुलिस बल के सहयोग से किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग दो दर्जन धंधेबाज को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें