मढ़ौरा मुखिया संघ के अध्यक्ष के दरवाजे से स्कॉर्पियो की चोरी
र पर जांच में जुटी फोटो- 13 मढ़ौरा के शिवगंज- तेजपुरवा में चोरी हुई स्कार्पियो की जांच करते डीएसपी व अन्य मढ़ौरा, एक संवाददाता।मढ़ौरा मुखिया संघ के अध्यक्ष परमात्मा राय के दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो को ...

मढ़ौरा, एक संवाददाता।मढ़ौरा मुखिया संघ के अध्यक्ष परमात्मा राय के दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो को चोरों ने बीती रात चुरा लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परमात्मा राय के बड़े भाई के नाम से खरीदी गई स्कॉर्पियो उनके दरवाजे पर बने शेड में खड़ी थी। इसी बीच मध्य रात्रि करीब 2:25 बजे एक चार पहिया गाड़ी से तीन की संख्या में चोर मढ़ौरा की ओर से वहां पहुंचे और 10 मिनट के अंदर गाड़ी का लॉक तोड़ गाड़ी को किसी तरह से स्टार्ट कर लिया और लगभग 2:36 पर स्कॉर्पियो को लेकर मढ़ौरा की ओर ही चले गए। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना की जानकारी सुबह उठने के बाद घर वालों को मिली जिसके बाद मुखिया परमात्मा राय में इस बात की सूचना मढ़ौरा पुलिस को दी। मढ़ौरा के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व डीएसपी नरेश पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को काफी बारीकी से देखा। इस घटना के बाद मढ़ौरा पुलिस कुछ अन्य सीसीटीवी कैमरो की मदद से यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किसने मुखिया की स्कॉर्पियो की चोरी की और कहां ले गए। पुलिस को ऐसी सूचना है कि गाड़ी चोर मढ़ौरा की ओर से ही टाटा कंपनी की एक चार पहिया गाड़ी से वहां पहुंचे थे और गाड़ी चोरी कर फिर मढ़ौरा की ओर ही फरार हो गए। कुछ साल पहले भी मुखिया के इसी शेड से बाइक की भी चोरी हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।