Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran Sports Festival Kamal Rishi Rajput Sporting Club Triumphs in Volleyball Match

वालीबॉल में बसडीला ने सोनपुर को हराया

फोटो- 8- वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्मैश लगाते खिलाड़ी जपूत स्पोर्टिंग क्लब, बसडीला ने महादेव हरिहर नाथ स्पोर्टिंग क्लब, सोनपुर केा हराया। डॉ पीएन सिंह कॉलेज कैम्पस में शुरू इस 2 दिवसीय टूर्नामेंट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 27 Dec 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on
वालीबॉल में बसडीला ने सोनपुर को हराया

छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सारण फाउंडेशन द्वारा कराये जा रहे सारण खेल महोत्सव के वॉलीबॉल मैच में कमल ॠषि राजपूत स्पोर्टिंग क्लब, बसडीला ने महादेव हरिहर नाथ स्पोर्टिंग क्लब, सोनपुर केा हराया। डॉ पीएन सिंह कॉलेज कैम्पस में शुरू इस 2 दिवसीय टूर्नामेंट में 11 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में राजपूत स्पोर्टिंग क्लब, इनई, बसुनायक स्पोर्टिंग क्लब, आमी , राजपूत स्पोर्टिंग क्लब, मुकरेरा, स्पाईक क्लब, दरियापुर, राजपूत स्पोर्टिंग क्लब, बैजू टोला, अम्बेडकर स्पोर्टिंग क्लब, सकड्डी, छपरा स्टार क्लब, छपरा, छपरा स्पोर्टिंग क्लब, श्यामचक, बाबा हरिहर नाथ क्लब, सोनपुर भाग ले रही हैं। उद्घाटन सत्र में सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस आयोजन को हमलोग इस जगह पर इसीलिए कर रहे हैं कि वॉलीबॉल के लिए यह क्षेत्र काफी लोकप्रिय है और इन क्षेत्रों से कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं। इस क्षेत्र के करीब सभी गांवों में यह खेल खेला जाता है और लाखो लोग इस खेल को जीते हैं। इस अवसर पर मदन मोहन सिंह, राष्ट्रीय निर्णायक संजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ,रमेश सिंह, विभूति नारायण शर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत खेल का उद्घाटन किया गया। इनके अलावा अभिनव सिंह , सोनू सिंहङ ,विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, रमेश कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, अर्जुन सिंह ,अर्जुन राय, लल्लन राय, पिंटू सिंह, बच्चा सिंह व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें