Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRailway Employees Protest for 50 DA and 25 Increase in Kilometer Allowance

आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

सोनपुर में, कर्मचारियों ने डीए 50 प्रतिशत और किलोमीटर भत्ता में 25 प्रतिशत वृद्धि की मांग को लेकर ब्लैक डे मनाया। धरना प्रदर्शन में लोको पायलट और अन्य कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने रेल मंत्रालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 22 Jan 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
 आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

सोनपुर। संवाद सूत्र केन्द्रीय कमिटी के आह्वान पर डीए 50 प्रतिशत होने के बाद किलोमीटर भता में टीए के सापेक्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को कर्मचारियों ने ब्लैक डे मनाया और क्रू लॉबी के सामने धरना दिया एवं प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने रेल मंत्रालय और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी । धरना - प्रदर्शन में दर्जनों लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन प्रबंधक आदि शामिल हुए। इस शरना- प्रदर्शन को ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन और एआईजीसी ने भी समर्थन दिया। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन शाखा सोनपुर के तत्वावधान में धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अभय कुमार भारती ने की। सभा को एसोसिएशन के इसीआरयू के महासचिव मृत्युंजय कुमार, केन्द्रीय अध्यक्ष संतोष पासवान, संदीप पासवान,जोनल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष शिवशंकर मंडल, जोनल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव, रविरंजन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, शाखा सचिव नरेन्द्र कुमार, राजू कुमार सिंह, अविनाश कुमार, शम्मी प्रकाश, रंजन रंधीर, रघुनाथ चौधरी आदि ने संबोधित करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों की विस्तार से चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें