Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRail Administration Implements Special Measures for Kumbh Mela Travelers in Chapra

श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया की व्यवस्था

प्लेटफार्म से जनरल टिकट लिए यात्रियों को कुछ देर के लिए बाहर हटाया गया दसा ना हो, इसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जनरल टिकट लेकर सफर करने वाली यात्रियों खास करके महाकुंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
 श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया की व्यवस्था

प्लेटफार्म से जनरल टिकट लिए यात्रियों को कुछ देर के लिए बाहर हटाया गया प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में बैठने की व्यवस्था की छपरा, हमारे संवाददाता। महाकुंभ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने तथा कोई हादसा ना हो, इसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जनरल टिकट लेकर सफर करने वाली यात्रियों खास करके महाकुंभ में जाने वाले लोगों को प्लेटफार्म से बाहर निकला गया। वहीं कुछ देर के लिए जनरल टिकट काउंटर को भी बंद किया गया था। रेल प्रशासन की ओर से कुंभ में जाने वाले श्रद्धालु भक्तों को ठहरने के लिए स्टेशनों पर श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए यात्री होल्डिंग एरिया की व्यवस्था भी की गई है। छपरा जं पर 3600 वर्गफीट होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इसका मॉनिटरिंग वाराणसी मंडल के रेल के अधिकारी कर रहे हैं। छपरा जंक्शन से कुल 39 मेला विशेष ट्रेनों का संचालन रेल प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। पैसेंजर होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है तथा यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी हेतु कम्प्यूटर आधारित जन उदघोषणा प्रणाली स्थापित की गई है। इसी क्रम में छपरा से 39, थावे से 03 ट्रेनें चलाई जा चुकी है। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन स्टेशनों से अभी भी कुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही है। मेला विशेष गाड़ियों के संचलन हेतु पर्याप्त संख्या में रेक ,कोचों की व्यवस्था की गई है, जिससे नियमित अन्तराल पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अशोक कुमार ने बताया कि महाकुंभ में स्नान स्नान करने वाले श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रही है। इसी वजह से प्लेटफार्म पर भीड़ न हो इसको देखते हुए छपरा जं स्टेशन पर 3600 वर्गफीट होल्डिंग एरिया बनाया गया है । अधिकारी भी वहां कैंप कर रहे हैं और इसकी मॉनीटरिंग भी वाराणसी मंडल से की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें