Hindi NewsBihar NewsChapra NewsProtest in Dhanouti Village Over Delayed Road Construction to Brahm Sthan

गड़खा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

लंबे समय से मांग होने के बाद भी सड़क निर्माण की दिशा में ध्यान नहीं दिये जाने से लोग थे नाराज लंबे समय से कर रहे ग्रामीण फोटो- 7- मनोहर बसंत-ठेकही ब्रह्म स्थान पूर्णाडीह सड़क पक्कीकरण के लिए प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
गड़खा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

गड़खा, एक संवाददाता मनोहर बसंत-ठेकही ब्रह्म स्थान पूर्णाडीह जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज धनौती गांव के लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। पिछले लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग उठाने के बाद भी ध्यान नहीं दिये जाने से लोग नाराज थे। अजय कुमार सिंह, अरूण गिरि, गौतम गिरि, जयप्रकाश गिरि, केदारनाथ सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, रामलक्षण शर्मा, सुशील कुमार सिंह अनुज कुमार सिंह व अन्य ग्रामीणों कहना था कि उक्त सड़क बदहाल स्थिति में है। करीब चार किमी पक्कीकरण सड़क निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं। पूर्वी पूर्णाडीह, ठेकही जनेऊआ ब्रह्म, मनोहर बसंत पकवा इनार के रास्ते सरारी मिर्जापुर, अवतारनगर रेलवे स्टेशन और अंबिका भवानी तीर्थस्थल को जोड़ने वाली यह सड़क आज तक अधूरी है। मनोहर बसंत व रतनपुरा बसंत के ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें डेरनी, भेल्दी, परसा, अमनौर आने-जाने में काफी परेशानी होती है। मनोहर बसंत पकवा ईनार से ठेकही ब्रम्ह स्थान के रास्ते दरियापुर प्रखंड में विश्वम्भरपुर पंचायत के पूर्वी पुरनाडीह तक करीब चार किमी सड़क का पक्कीकरण आज तक नहीं हो पाया है। इस पर बरसात में पानी भर जाने से लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है। धनौती, मिर्जापुर, रामगढ़ा, मनोहर बसंत, रतनपुरा बसंत समेत बसंत के सभी मोहल्ले और आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों के बीच आपस में सड़क संपर्क में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना था कि रामगढ़ा सरारी से लेकर मनोहर बसंत पकवा ईनार चौराहा तक सड़क का पक्कीकरण तो हुआ है, लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि मनोहर बसंत पकवा इनार चौमुहानी से ठेकही ब्रह्म स्थान पूर्णाडीह तक करीब चार किमी सड़क का पक्कीकरण कभी हुआ ही नहीं है। इससे चारपहिया वाहनों के गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अत्यंत महत्वपूर्ण इस सड़क की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाना प्रशासनिक तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा करता है। स्थिति यही रही तो बरसात के दिनों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए बार-बार गुहार लगाने के बाद भी इस तरफ नहीं ध्यान दिए जा रहा है। इससे लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें