डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
कैतों के बारे में जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी छपरा/ मकेर, हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता । मकेर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार, जिंदा कारतूस व चाकू के साथ पुलिस टीम ने...

मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया राय के टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बरामदा से सभी पकड़े गए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना को किया विफल छपरा/ मकेर, हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता । मकेर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार, जिंदा कारतूस व चाकू के साथ पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर डकैती की योजना को विफल कर दिया। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि मकेर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के फुलवरिया में मोतीलाल राय के टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बरामदा में 4-5 अपराधकर्मी एकत्रित हुए हैं । वे कहीं पर बैंक, सीएसपी या आभूषण दुकान में डकैती करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मकेर थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर सभी अपराधकर्मी भागने का प्रयास किये। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा 4 अपराधकर्मियों को पकड़ लिया गया जबकि 1 अपराधकर्मी भागने में सफल रहा। पकड़ाये सभी अपराधकर्मियों की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में पकड़ाये चारों अपराधकर्मियों के पास से 1 देसी पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस, 3 चाकू व 4 मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से बरामद पिस्टल, कारतूस, चाकू व मोबाइल के बारे में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया और न ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त फकरे आलम उर्फ राजा द्वारा जिलान्तर्गत कई अपराध करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। मकेर थाने में इन लोगों के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फखरे आलम के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। पकड़े गए अपराधियों में ये हैं शामिल फकरे आलम उर्फ राजा, साकिन फुलवरिया, थाना-मकेर परशुराम कुमार,साकिन डीही, थाना मकेर,सुशांत कुमार उर्फ मुन्ना, साकिन-दादनपुर, थाना-मकेर, कुन्दन कुमार उर्फ बुलेट, पिता साकिन चकिया, थाना मकेर। -- शहर में पत्थरबाजी व चाकू बाजी में सगे भाई घायल छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ले में किसी बात को लेकर दो पड़ोसी आपस में उलझ गए। उसके बाद से पथराव शुरू कर दिए। इस घटना में दौलतगंज मोहल्ले के रहने वाले पप्पू अग्रहरि के पुत्र गोलू और मोहित को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया। भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रवाना हो गए। इस कांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।