Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNew Special Teacher Appointments in Bihar 5 000 Teachers to Start Contributions from March 1

सक्षमता 2 के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू

प्रस्तावित छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली के तहत सारण जिले के करीब 5 हजार शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक पद पर योगदान दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 25 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
सक्षमता 2 के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू

एक मार्च से विद्यालयों में करेंगे योगदान छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली के तहत सारण जिले के करीब 5 हजार शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक पद पर योगदान दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक का पत्र आने के बाद विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से औपबंधिक नियुक्ति पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाने लगा है।पत्र पर डीईओ का डिजिटल सिग्नेचर रहेगा। इसके बाद शिक्षकों को उनके नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग स्थापना डीपीओ धनन्जय पासवान कर रहे हैं। 1 मार्च से विद्यालयों में योगदान निदेशक के पत्र के अनुसार शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे 1 मार्च से अपने निर्धारित विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करेंगे। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह समयबद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी किया है।विशिष्ट शिक्षक पद पर योगदान से शिक्षकों को बेहतर वेतन और प्रोफेशनल पहचान मिलेगी, जिससे शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होगा। नई जिम्मेदारियां और शिक्षकों की भूमिका सारण जिले के इन शिक्षकों ने हाल ही में सक्षमता-2 परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिससे वे विशिष्ट शिक्षक बनने के योग्य हुए हैं। 1 मार्च से शिक्षकों की नई भूमिका शुरू होगी। इस दौरान शिक्षकों की जिम्मेदारियों का पुनर्निर्धारण किया जाएगा।शिक्षकों को नई योजनाओं और कार्य प्रणाली पर प्रशिक्षण मिलेगा।वेतन भुगतान योगदान तिथि से शुरू होगा। नियुक्ति और योगदान का ये है शेड्यूल 25 फरवरी से शिक्षकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र का डाउनलोड 27 फरवरी से पदस्थापन आदेश होंगे जारी 1 मार्च को राज्य और जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण 1 से 7 मार्च के बीच अपने विद्यालय में योगदान करेंगे शिक्षक इनसेट सारण जिले में निकाय शिक्षकों को सक्षमता तीन परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। बिहार बोर्ड के अनुसार 22 फरवरी से 12 मार्च के बीच आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन के लिए शिक्षक कागजातों को सहेज रहे हैं। वैसे सक्षमता एक और दो में लगभग 12 हजार निकाय शिक्षक उत्तीर्ण हो चुके हैं। सक्षमता एक वाले को विशिष्ट शिक्षक बनाया जा चुका है। सक्षमता दो के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान के लिए प्रक्रिया शुरू है। जिले में अब निकाय शिक्षकों की संख्या कम ही रह गई है। विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान करने पर उन्हें विशेष सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें