Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMurder of Student in Dariyapur Boyfriend Arrested for Killing

प्रेम में असफल होने पर की थी प्रेमिका की हत्या,पुलिस ने दरभंगा से किया गिरफ्तार

दरियापुर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्रा अंजली की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी बिट्टू कुमार को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका के परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 25 Feb 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
प्रेम में असफल होने पर की थी प्रेमिका की हत्या,पुलिस ने दरभंगा से किया गिरफ्तार

दरियापुर थाना क्षेत्र में छात्रा की हुई थी हत्या गिरफ्तार प्रेमी नयागांव थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव का दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंजली हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। साथ ही हत्याकांड में शामिल किशोरी के प्रेमी को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया है। जिस चाकू से किशोरी की हत्या की गई थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार प्रेमी नयागांव थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव के जमादार महतो का पुत्र बिट्टू कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार उसका 17 वर्षीया अंजलि के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसके साथ शादी करना चाहता था लेकिन इधर किशोरी के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिए थे। दूसरी जगह शादी तय होने की बात सुन वह तिलमिला गया और प्रेमिका की हत्या करने की योजना बना डाली।वह 15 फरवरी की शाम में ही प्रेमिका के गांव में पहुंच गया। शाम में किशोरी शौच के लिए खेत की ओर गई। उसे अकेला देख उसने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। 16 फरवरी की सुबह में करीब पांच बजे किशोरी का शव खेत में मिला। आरक्षी अधीक्षक ने हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें सोनपुर डीएसपी नवल किशोर, स्थानीय थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, पुअनि रीतेश कुमार मिश्रा व सअनि इंद्रजीत कुमार शामिल थे। टीम ने सही सुराग हासिल कर प्रेमी को दरभंगा से गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें