Monkey Attacks Residents School Robbery and Assault in Dariyapur दरियापुर में बंदर का आतंक, पांच लोगों को काट कर किया घायल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMonkey Attacks Residents School Robbery and Assault in Dariyapur

दरियापुर में बंदर का आतंक, पांच लोगों को काट कर किया घायल

दरियापुर के बरवे पंचायत में एक बंदर ने आतंक फैलाया, जिससे पांच लोग जख्मी हुए। सभी का इलाज चल रहा है। साथ ही, मटिहान प्राथमिक विद्यालय से 12 पैकेट चावल चुराए गए। इसुआपुर बाजार में एक फल दुकानदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 27 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
दरियापुर में बंदर का आतंक, पांच लोगों को काट कर किया घायल

दरियापुर। प्रखंड की बरवे पंचायत के कुछ गांवों में एक बंदर ने आतंक फैला रखा है। रविवार को उसने खजुहाता के रौशन कुमार राम,तुर्की के राकेश सिंह सहित पांच लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। सभी का इलाज निजी क्लीनिकों में चल रहा है। स्थानीय जिला पार्षद गोलोक बिहारी शरण सिंह ने बताया कि इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है। दरियापुर में विद्यालय का ताला तोड़ कर 12 पैकेट चावल की चोरी दरियापुर। मटिहान प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर शनिवार की रात चोरों ने 12 पैकेट चावल चुरा लिए और आराम से फरार हो गए। चोर रात्रि में विद्यालय के एक कमरे का ताला तोड़ दिए फिर उसमें रखे 12 पैकेट चावल आराम से निकाल लिए। इसके बाद फरार हो गए। रविवार की सुबह में ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद किसी ने एचएम कुमार शैलेश को इसकी सूचना दी। फल दुकानदार ने ग्राहक को पीट-पीट कर किया जख्मी इसुआपुर। इसुआपुर बाजार में शनिवार की संध्या फल खरीदने गए ग्राहक को दुकानदार व उनके परिजनों ने मिलकर पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी नितेश कुमार सिंह व अमरेंद्र प्रसाद का इलाज सीएचसी इसुआपुर में हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।