Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMass Pilgrimage and Rituals on Maghi Purnima at Sonpur s Sacred Ghats

माघी पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने की हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक

सोनपुर में माघी पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा-गंडक नदियों के घाटों पर स्नान किया और बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। हरिहरनाथ मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया। गजेन्द्रमोक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 12 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
माघी पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने की हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक

सोनपुर। संवाद सूत्र माघी पूर्णिमा पर बुधवार को यहां के गंगा-गंडक नदियों के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा हरिहर नाथ मंदिर समेत विभिन्न मठ- मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की। उधर हरिहरनाथ मंदिर के पूरब लोक सेवा आश्रम में ंव्यवस्थापक विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा के नेतृत्व में 24 घंटे का चल रहे अष्टयाम, भजन-कीर्तन ओर हर-हर बम-बम के उदघोष से वातावरण गूंज रहा था। गंगा - गंडक नदी के कालीघाट, पुल घाट, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम घाट, सवाइच घाट आदि के सामने स्नान करने वाले हजारों श्रद्धालुओं की अहले सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी। हजारों महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने गंगा एवं गंडक नदियों में गोते लगाकर हरहर महादेव का जयघोष किया। हरिहर नाथ मंदिर में तो जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का दोपहर बाद तक तांता लगा रहा। हरिहर नाथ मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, राधे-कृष्ण मंदिर, गौड़ी-शंकर मंदिर, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम, नर्मदेश्वरनाथ मंदिर, जड़भरत स्थान आदि को आकर्षक ढंग से सजाया गया था । शाम में विशेष आरती का आयोजन किया गया। हरिहर नाथ मंदिर में विशेष आरती को देखने और शामिल होने के लिए दर्जनों श्रद्धालु नर- नारी उपस्थित थे। हरिहर नाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ आरती का अनुष्ठान संपन्न किया गया। -- सोनपुर में छह दिवसीय ब्रह्मोत्सव सह श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति भगवान के अवभृत स्नान और भंडारे में अनेक साधु- संत तथा श्रद्धालु हुए शामिल सोनपुर। संवाद सूत्र यहां के गजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम में बीते आयोजित छह दिवसीय श्रीगजेन्द्र मोक्ष भगवान के 26 वें ब्रह्मोत्सव सह श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ की बुधवार को पूर्णाहुति हो गई। गजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम के पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानुजाचार्य आचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज के नेतृत्व मे पूरे दिन हवन, पूजा- पाठ, पवित्र श्लोकों एवं मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। विधि- विधान के साथ भगवान वैंकटेश्वर का अवभृत स्नान कराया गया। यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। गजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम के पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानुजाचार्य आचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज ने अपने प्रवचन में मानव जीवन में यज्ञ की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि जो भी श्रद्धालु भगवान वैंकटेश्वर ब्रह्मोत्सव अनुष्ठान का साक्षी बनता है वह मोक्ष प्राप्त कर लेता है। इसके पूर्व मंगलवार को भगवान वैंकटेश्वर का तीन क्विंटल दूध से अभिषेक किया गया। रात्रि में कल्याण विवाह महोत्सव में भगवान का विवाह विधि- विधान के साथ संपन्न किया गया। इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक नंद कुमार बाबा, मुख्य पूजारी , मीडिया प्रभारी लालबाबू पटेल, मुख्य यजमान दिलीप झा, भोला सिंह, सुधांशु सिंह, फूल झा, रतन कुमार कर्ण, नीलू देवी, नीलिमा देवी, ममता पटेल समेत दर्जनों महिला एवं पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे। -- सोनपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह कार्यक्रम आयोजित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर उनके विचारों और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया साथ ही उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू ने की जबकि संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता लालबाबू कुशवाहा, अभय सिंह, नरेशू सिंह, धनंजय सिंह, शशिभूषण सिंह, सुनील दूबे, शत्रुघ्न प्रसाद चंद्रवंशी, छोटेलाल सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार, अरूण कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राहुल सोलंकी व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें