Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLocal Council Meeting in Ekma Disrupted by Boycott Over Water and Streetlight Issues

नगर पंचायत की बैठक का कई वार्ड पार्षदों ने किया बहिष्कार

एकमा नगर पंचायत की बैठक में 14 वार्ड पार्षदों ने बहिष्कार किया। पार्षदों का कहना है कि नल जल और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैठक के बाद अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 20 Dec 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत की बैठक का कई वार्ड पार्षदों ने किया बहिष्कार

एकमा । नगर पंचायत की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत के सभागार में अध्यक्ष श्वेता रानी की अध्यक्षता में आरंभ हुई । बैठक का 14 वार्ड पार्षदों ने एक साथ बहिष्कार किया। साथ ही एक लिखित शिकायत कार्यपालक अधिकारी से करते हुए कहा कि नगर पंचायत एकमा बाजार का सबसे ज्वलंत मुद्दा व समस्या नल जल, स्ट्रीट लाइट आदि हैं लेकिन अध्यक्ष के द्वारा केवल सामान की खरीदारी कर पैसा की बंदरबांट की जा रही है । साथ ही नगर पंचायत के कनीय अभियंता लालू कुमार द्वारा वार्ड पार्षदों से आए दिन गलत दुव्र्यवहार किया जाता है। यह उनकी आदत बन गई है। कुछ दिनों पहले वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद उमेश प्रसाद से अभद्र व्यवहार किया गया जिसकी शिकायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी से की गयी लेकिन कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया। इस संबंध में नगर अध्यक्ष श्वेता रानी ने कहा कि नप की बैठक शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई। बैठक में स्ट्रीट लाइट व नल जल की लिए सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में टेंडर निकाला जायेगा। साथ ही नगर की सभी छोटी-छोटी समस्याओं को जल्द निपटारा किया जाएगा । वार्ड पार्षद राजू सिंह, उमेश प्रसाद, राकेश कुमार, रणजीत सिंह, सुशीला देवी, सुनीता देवी, किरण देवी, अनीता देवी, अंशु कुमारी, अमरावती देवी, जयप्रकाश शर्मा आदि ने बैठक का बहिष्कार किया। केला लदे ठेले पर स्कॉर्पियो पलटी, एक घायल मशरक । मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के नजदीक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी व फिर केला लदे ठेला पर पलट गयी। इससे ठेला मालिक घायल हो गया। ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। घायल कृष्णा राय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। घायल बताया जाता है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पलटी गाड़ी को अपने कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल की। बाइक दुर्घटना में तीन घायल मकेर। थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास मोटरसाइकिल सवार ने पैदल जा रहे ठहरा गांव के चन्द्र केत शर्मा को धक्का मार दिया। बाद में स्वयं मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गिर गये। सूचना पर पुलिस तीनों को उठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर ले गयी जहां चन्द्रकेत शर्मा व मुजफ्फरपुर जिले के अनूप कुमार और विकास कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें