Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLaunch of Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign by Bihar CM Nitish Kumar

जिला स्तर पर लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारी जुड़े रहे

मुख्यमंत्री द्वारा डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने रिमोट से शिलापट्ट का अनावरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। एक पुस्तिका का विमोचन व...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 14 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
जिला स्तर पर लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  सभी पदाधिकारी जुड़े रहे

मुख्यमंत्री द्वारा डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ छपरा, नगर प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा पूरे बिहार राज्य में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने रिमोट से शिलापट्ट का अनावरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। एक पुस्तिका का विमोचन व विभागीय योजनाओं का उद्घटान एवं शिलान्यास भी किया गया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय में किया गया। जिला स्तर पर समाहरणालय सभागार छपरा में लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से लाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना , आयुष्मान भारत कार्ड, चयनित विकास मित्रों को नियोजन पत्र, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिकार अधिनियम के तहत हत्या के मामलों में मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र आदि का भी प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया गया। इस अभियान के तहत सभी महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन कर सभी अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जायेगा। अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग और अन्य सभी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आच्छादित करने हेतु कार्रवाई की जायेगी। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें