Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Shiva Wedding Procession to Celebrate Mahashivaratri in Dighwara

बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर से भव्यता से निकलेगी शिव बारात,शोभा यात्रा

दिघवारा के चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव विवाह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस बार की शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। आयोजन समिति ने भव्य तैयारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 24 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर से भव्यता से निकलेगी शिव बारात,शोभा यात्रा

दिघवारा निसं। नगर के चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर से इस बार भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव विवाह शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों श्रद्धालु आस्था भाव से शामिल होंगे। इस बार के शिव बारात को और भी आकर्षक बनाया जाएगा और अधिक से अधिक श्रद्धालु इस आयोजन के भागीदार बनेंगे। दिघवारा शेरपुर सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण के क्रम में चकनूर के बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर को हटाए जाने की खबर सुनने के बाद आयोजन समिति के सदस्य काफी निराश हुए थे और एकबारगी आयोजन पर ग्रहण लगता दिख रहा था मगर समिति द्वारा आयोजित बैठक में समिति सदस्यों ने कहा कि मंदिर को लेकर जो भी प्रशासनिक निर्णय होता है वह दूसरा पक्ष है। आयोजन समिति द्वारा इस बार और भी भव्य तरीके से शिव विवाह शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समिति के सभी पुरुष व महिला सदस्य विशेष परिधान व पगड़ी में रहेंगे और रंगकर्मी महेश स्वर्णकार इस बार शिव की भूमिका में रहेंगे। झांकी को और भी भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है और इसमें इस साल नयापन लाने का प्रयास किया जा रहा है। झांकी में कई देवी देवताओं को शामिल किया जाएगा।नगर भ्रमण के दौरान शिव व बरातियों पर जगह जगह पुष्प वर्षा होगी और कई जगहों पर शिव तांडव नृत्य करेंगे। महाशिवरात्रि को निकलने वाली झांकी की हो रही तैयारी दरियापुर। प्रखंड के बेला में महाशिवरात्रि को भव्य झांकी निकाली जाएगी। इसकी तैयारी यहां जोर शोर से चल रही है।आयोजन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि झांकी शांतिपूर्ण तरीके से बेला शिव मंदिर से 12 बजे दिन में प्रारंभ होगी जो कई गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः लौट कर शिव मंदिर पहुंचेगी।आयोजन समिति अध्यक्ष बीजेपी नेता नागेंद्र सिंह को बनाया गया है।वहीं शिक्षक मिथलेश शर्मा को सचिव विनोद प्रसाद साह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने बताया कि भगवान शिव के अलावे लगभग सभी देवी देवताओं की झांकी शामिल रहेगी। हाथी - घोड़े व बैंड- बाजे के साथ मनोरम झांकी निकलेगी जो बहुत ही मनोरम होगी। महाशिवरात्रि पर शिलनाथ मंदिर में होगी चाक चौबंद व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए अर्घे से होगा जलार्पण,हर जगह तैनात रहेगी पुलिस अलग-अलग रास्तो से होगा प्रवेश व निकास, महिला व पुरुषों की होगी अलग कतार फोटो- 6 - महाशिवरात्रि को लेकर मढ़ौरा के शिल्हौरी स्थित शिलनाथ मंदिर में तैयारियां शुरू मढ़ौरा। एक संवाददाता महाशिवरात्रि को देखते हुए मढ़ौरा के शिल्हौरी स्थित प्रसिद्ध बाबा शिलानाथ मंदिर में सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई है। महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना को देखते हुए सोमवार को स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रेरणा सिंह ने अन्य अधिकारी और मंदिर समिति सदस्यों के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर जरूरी तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान एसडीओ ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता को देखते हुए मंदिर समिति को कई जरूरी तैयारियां करने के निर्देश भी दिए। एसडीओ ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे और महिला व पुरुषों के लिए अलग लाइन रहेगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए बाबा शिलानाथ को अर्घ्य के माध्यम से जलार्पण की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहर मेन रोड तक हर जगह महिला और पुरुष पुलिस बल को मजिस्ट्रेट के साथ तैनात किया गया है। महाशिवरात्रि के दौरान जरूरी सूचनाओं को बताने के लिए एक कंट्रोल रूम और वहां लाउडस्पीकर की व्यवस्था कराई गई है। मंदिर समिति के जितेंद्र कुमार व धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर का रंग रोगन कराया गया है। बाबा शिलनाथ व माता पार्वती मंदिर गर्भगृह में दानदाता सुशील गौतम व डॉ विजय शर्मा व अन्य के सहयोग से एयर कंडीशनर, नया टाइल्स व ऊपर बेहतर लाइटों से सुसज्जित फाल्स सीलिंग बनाई गई है। उन्होंने बताया कि बाबा का दरबार रात में भी जगमग दिखे इसके लिए मंदिर को फूल व रंगीन लाइटों से सजाया जा रहा है। महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक लहलादपुर। महाशिवरात्रि व शिव बारात को लेकर जनता बाजार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने की। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि महाशिवरात्रि के मेला में शांति एवं आपसी भाईचारा बनाये रखें। उन्होंने शिव बारात के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया व मंदिर और उसके परिसर में शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की बातें कही। सीओ शम्मी कुमार ने मंदिर में आने वाले शिवभक्तों से अपील की है कि मेला में कीमती सामान, सोने-चांदी के गहने के साथ आने से परहेज करें। भीड़ नियंत्रण को लेकर सीओ ने महिला-पुरुष के लिये अलग-अलग बैरिकेटिंग लगाने व सीसीटीवी लगाने की बात कही। बैठक में बीडीओ नीलेश कुमार, पूर्व प्रमुख रामाशीष यादव, जीतेन्द्र सोनी, सुशील प्रसाद, नेसार खां, राजीव रंजन मिश्र, तेजस्वी मिश्र, मनोज मिश्र, खेदारु साह सहित कई लोगों ने भाग लिया। महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा दाउदपुर(मांझी)। महाशिवरात्रि को लेकर मांझी के नरपलिया व दक्षिण टोला से सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। बैंड बाजा हाथी घोड़े के साथ निकली इस कलश यात्रा में युवक व युवतियां डी जे के धुन पर खूब धमाल मचा रहे थे। यात्रा में कई तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। श्रद्धालु जय शिव का जयकारा लगा रहे थे जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। दक्षिण टोला के मधेश्वरा बाबा मंदिर परिसर से यात्रा प्रारंभ हुआ जो हसन अली बाजार, मांझी ब्लॉक ,मांझी चट्टी आदि मुख्य मार्ग से होते हुए रामघाट पहुंचा। जहां मंत्रोच्चार के साथ जलभरी कर पुनः मंदिर स्थल पर लौट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें