Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Kalash Yatra for Bhagwati Durga Pran Pratishtha Yagna in Sonpur

सोनपुर में पांच दिवसीय भगवती दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की निकाली कलश यात्रा

सोनपुर के सबलपुर पूर्वी पंचायत में 30 अप्रैल तक चलने वाले भगवती दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का कलश यात्रा शनिवार को धूमधाम से निकाला गया। पवित्र जल लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। संत प्रेम पांडेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 26 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर में पांच दिवसीय भगवती दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की  निकाली कलश यात्रा

सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित भगवती स्थान परिसर में आगामी 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय भगवती दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शनिवार को बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पवित्र श्लोकों व मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। कलश यात्रा में अनेक श्रद्धालु महिला- पुरुष व लड़कियों ने सिर पर कलश उठाए। यात्रा में भाग लेने तथा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अयोध्या से आये संत प्रेम पांडेय के नेतृत्व मे कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर सबलपुर हस्ती टोला, राम घाट, जोगी बाबा स्थान होते हुए काली घाट पहुंची। वहां कलश में गंडक नदी का पवित्र जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर लौट आई। कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कलश यात्रा में पुजारी देवेन्द्रराय, समाजसेवी लालबाबू पटेल, शिक्षक अनिल कुमार, सरपंच शेखर राय, चुन्नू राय समेत अनेक श्रद्धालु व गण- मान्य लोग उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि यज्ञ आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें