Hindi NewsBihar NewsChapra NewsForensic Team Investigates Murder of 17-Year-Old Girl in Dariyapur

हत्या के दूसरे दिन भी फॉरेंसिक टीम ने की जांच, एकत्र किये नमूने

बजहिया में 17 वर्षीय किशोरी अंजलि कुमारी की हत्या की घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने दो दिन तक मुआयना किया। मृतका के दादा किशुनदेव महतो का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने हत्या के मामले में एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 17 Feb 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के दूसरे दिन भी फॉरेंसिक टीम ने की जांच, एकत्र किये नमूने

हिन्दुस्तान फॉलोअप दरियापुर। बजहिया में किशोरी की हत्या मामले में फॉरेंसिक टीम दूसरे दिन सोमवार को भी घटना स्थल पर पहुंची। काफी देर तक टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया। फिर कुछ नमूने घटना स्थल से एकत्र किए गए। साथ ही मृतका के परिजनों से भी तुम ने काफी देर तक बातचीत की। टीम के साथ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद व केस के अनुसंधान कर्ता रितेश मिश्रा भी थे। पुलिस ने मृतका के दादा किशुनदेव महतो का बयान लिया जिसमें उसने अज्ञात अपराधियों द्वारा पौत्री की हत्या की बात कही। डीएसपी सोनपुर नवल किशोर ने बताया कि दादा के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि हत्या से संबंधित कुछ अहम सुराग मिले हैं। अभी थोड़ी और पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। गौरतलब हो कि रविवार की सुबह शौच करने खेत में गई 17 वर्षीया किशोरी अंजलि कुमारी की निर्ममता पूर्वक चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें