Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFirst Scout Guide Training Camp Launched at Navodaya Vidyalaya in Devti

भारत स्काउट गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण व परीक्षण

देवती स्थित नवोदय विद्यालय में भारत स्काउट गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण व परीक्षण मंगलवार को शुरू हुआ। प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने शिविर का उद्घाटन किया। यह शिविर 24 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें शारीरिक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 22 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
भारत स्काउट गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण व परीक्षण

परसा,एक संवाददाता। देवती स्थित नवोदय विद्यालय में भारत स्काउट गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण व परीक्षण मंगलवार को शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने दीप प्रज्वलित कर किया। 24 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण ईमानदारी के साथ पूरी करने व मन मस्तिष्क को एकाग्रचित रखने और भावना को प्रबल करने के लिए भी प्रेरित किया। प्रशिक्षक सह एचडब्लूबी(स्काउटर)जय प्रकाश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के शारीरिक,बौद्धिक व आध्यात्मिक क्रियाकलापों के साथ-साथ नैतिक और शैक्षिक गतिविधियों व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया।प्राचार्य ने बताया कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण के प्रतिदिन के क्रियाकलाप की शुरुआत विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक संजय कुमार के कुशल देखरेख में प्रारंभ होकर पूरे दिन ससमय पूर्ण रूप से प्रात: 6:00 बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न 7:50 बजे तक चलाई जा रही है।उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्काउट मास्टर संजय कुमार एवं गाइड मास्टर सुमित्रा कुमारी की देखरेख में छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। हरनारायण छपरा ने बंगरा को तीन विकेट से किया पराजित दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी के हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार को नरसिंह क्रिकेट क्लब द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि व जनसुराज के नेता ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह भवानी ने फीता काटकर किया। बंगरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल आठ ओवर में 58 रन बनाए जबकि जवाबी पारी खेलने उतरी हरनारायण छपरा की टीम ने महज सात ओवर में अपना लक्ष्य पूरा कर तीन विकेट से विजेता बना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें