सारण में दो मई से ईवीएम व वीवीपैट की होगी प्रथम स्तरीय जांच
छपरा में शनिवार को राजनीतिक दलों की बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के अनुसार, 2 मई से ईवीएम और वीवीपैट की पहली स्तरीय जांच की जाएगी। जिले के 3039 मतदान केन्द्रों के लिए यह जांच सुबह...

छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में दो मई से ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच की जायेगी। जिला के सभी 3039 मतदान केन्द्रों के लिये ईवीएम की एफएलसी दो मई से शुरू होकर प्रतिदिन पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 7 बजे तक किया जायेगा। जिले में कुल 6210 बीयू, 4993 सीयू व 6134 वीवीपैट उपलब्ध हैं, जिनकी एफएलसी की जायेगी। बैठक में यह भी बताया गया कि सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अधिकृत प्रतिनिधि को एफएलसी में भाग लेना है। संपूर्ण एफएलसी की प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से की जायेगी। इसका लाइव वेबकास्टिंग भी किया जायेगा। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एफएलसी के दौरान अपने दल की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन सात जनवरी 2025 को किया गया।अद्यतन मतदाता सूची में सारण जिला के कुल 3039 मतदान केंद्रों में 3123599 मतदाता शामिल हैं।इसमें महिला मतदाता की संख्या 1507111 , पुरुष मतदाता की संख्या 1616474 व अन्य मतदाता की संख्या 14 है। अद्यतन मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 932 हो गया है। 7 जनवरी को प्रकाशित फाइनल सूची में लिंगानुपात 912 था। इस सूची में 18-19 आयुवर्ग के 39195 मतदाता शामिल हैं। इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए एक जनवरी के अतिरिक्त एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर भी अर्हता तिथि निर्धारित है। अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है जिसके तहत कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में परिवद्र्धन, विलोपन एवं संशोधन के लिये आवेदन कर सकता है। बताया गया कि सारण जिला में 15 दिसंबर 2024 से 24 अप्रैल 2025 की अवधि में 58670 फॉर्म-6, 27273 फॉर्म-7 तथा 24242 फॉर्म-8 प्राप्त किये गये हैं, जिनका निष्पादन किया गया है। निर्वाचन सूची के सतत अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं व युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया।सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदानकेन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। - महादलित बस्ती में लगे विकास शिविर का प्रमुख ने किया औचक निरीक्षण लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार के स्तर पर किया जा रहा है प्रयास शिविर में अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई फोटो 12 शनिवार को रिविलगंज के महादलित बस्ती में लगे विकास शिविर में लोगों की जन समस्याओं को सुनते प्रखंड प्रमुख राहुल राज छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार सरकार के विकास योजना के तहत रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत सलेमपुर ग्राम के महादलित बस्ती में शनिवार को आम जनमानस को विशेष लाभ प्रदान कराने के उद्देश्य से विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने वहां पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए शिविर कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। डॉ राहुल राज का कहना है कि सरकार गरीबों को लाभान्वित करने के उद्देश्य तमाम योजनाएं चला रही है परन्तु आमजनमानस को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दृष्टिकोण से महादलित क्षेत्रों में ही उनके आवास के नजदीक शिविर का आयोजन कर उन्हें सुविधा प्रदान कराने की मुहिम चल रही है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस अनोखी पहल से ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर नोडल अधिकारियों द्वारा कुछ सदस्य कर्मियों की अनुपस्थिति की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर सख्त कार्यवाही करने के लिये प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज की है। डॉ राहुल राज का कहना है कि हर एक गरीबों को उनका अधिकार, उनका सम्मान प्रत्येक स्थिति में मिलना चाहिए इस संबंध में लापरवाही करने वाले किसी भी बख्शा को नहीं बख्शा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।