शिक्षा में सुधार के लिए सामूहिक प्रयास करना जरूरी: डॉ जायसवाल
जलालपुर में गैलेक्सी रेसिडेंसियल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में डॉ. सी.पी. जायसवाल ने शिक्षा में सुधार और बच्चों को ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एकाग्रता और लक्ष्य साधने की...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। शिक्षा में सुधार के लिए सामूहिक प्रयास करना बेहद जरूरी है। बच्चे ऊंची उड़ान भरने का अपने अंदर जज्बा रखें। लक्ष्य को साधना है तो एकाग्रता और भटकाव से दूर रहना होगा। यह बातें शनिवार को छपरा मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ.सी.पी. जायसवाल ने जलालपुर में के गैलेक्सी रेसिडेंसियल स्कूल में आयोजित भव्य समारोह में कही। स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह का दीप जला कर उद्घाटन करने के दौरान कहा कि अपनी स्थापना काल से ही सर्वोत्तम शिक्षा देने का काम किया गया है। इसका लाभ जलालपुर जैसे ग्रामीण इलाके के छात्र छात्राओं को मिल रहा है। सचिव संगीता सिंह ने एक महिला हो कर नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश की और अपने दम पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभार रही हैं। स्कूल में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बेहतर करने वाले बच्चे पुरस्कृत भी हुए। इसके अलावा पूरे साल के अंदर शैक्षणिक क्षेत्र और खेल के अलावा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सुपरिटेंडेंट डॉ.सी.पी. जायसवाल ने सम्मानित किया। समारोह में स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में आए अतिथियों को चेयरमैन टी.एन.सिंह व सचिव संगीता सिंह ने अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल के चेयरमैन टी.एन.सिंह, सचिव संगीता सिंह, अध्यक्ष विजय शंकर शाही, शशांक कुमार, आकांक्षा सिंह, प्राचार्य जे. जौन के अलावा स्कूल के अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र -छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।