Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDr Satyendra Yadav Launches PCC Road Construction in Kumna Village

सड़क निर्माण से दलित बस्ती के लोगों को मिलेगा: विधायक

जलालपुर के कुमना गांव में मांझी के माकपा विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव ने लगभग 20 लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। यह सड़क दलित बस्ती को लाभ पहुंचाएगी। विधायक ने नवादा पंचायत में भी एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 24 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण से दलित बस्ती के लोगों को मिलेगा: विधायक

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की कुमना गांव में मांझी के माकपा विधायक डॉ.सत्येंद्र यादव ने लगभग 20 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क का निर्माण दिगहा तालाब के दक्षिण से दिगहा दलित बस्ती तक कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण होने से दलित बस्ती के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मांझी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्यों को कराया जा रहा है। उन्होंने नवादा पंचायत के नथनपुरा गांव में भी मुकेश सिंह के घर से मिडिल स्कूल तक 26 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। मौके पर बच्चा राय, धर्मेद्र यादव, मंटू कुमार सोनू यादव, आबिद खान, रजनीश यादव, सलीम अंसारी, बटेश्वर कुशवाहा, दिलीप यादव, मनोज यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें