सारण गुरु की डिजिटल पहल पर यूट्यूब लाइव संवाद, छात्रों को जोड़ने की अपील
छपरा में 'सारण गुरु' नामक एक नवाचारी पहल शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को डिजिटल स्वरूप में लाना है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत अमर हरिजन ने शिक्षकों और छात्रों से संवाद किया और उन्हें...

छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में शिक्षा को डिजिटल स्वरूप देने के लिए शुरू की गई नवाचारी पहल “सारण गुरु” को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) अजीत अमर हरिजन ने यूट्यूब लाइव के माध्यम से विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने इस पहल को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षक नवीन तकनीकों को अपनाकर छात्रों को डिजिटल शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ें। उन्होंने छात्रों से “सारण गुरु” यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर उपलब्ध शैक्षणिक वीडियो, पाठ्य सामग्री और व्याख्यान का नियमित रूप से लाभ उठाने को कहा। संवाद में विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने, ड्रॉपआउट रोकने, रंग-रोगन, अनुशासन और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर भी विशेष बल दिया गया। नोडल शिक्षक नसीम अख्तर ने बताया कि अभी 10वीं व 12वीं के लिए कंटेंट निर्माण हो रहा है, जल्द ही 9वीं व 11वीं के लिए भी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।इस अवसर पर राहुल कुमार, मो. सुलेमान, अनुप शर्मा, ओम प्रकाश गिरी, सद्दाम हुसैन सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। -- सारण एकेडमी स्कूल में लगा वाटर कूलर, गर्मी से मिलेगी राहत छपरा। भीषण गर्मी से स्कूल के बच्चों को राहत दिलाने के उद्देश्य से आईडीबीआई बैंक द्वारा सारण एकेडमी स्कूल में वाटर कूलर लगाया गया। इस अवसर पर बैंक के उप महाप्रबंधक सह शाखा प्रबंधक विनोद पांडेय, राजीव आनंद, आदित्य भारद्वाज, परमहंस कुमार एवं मनोज यादव उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य अमोद कुमार सिंह ने शाखा प्रबंधक का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और बैंक की इस सराहनीय पहल के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ रवि कुमार, आनंद व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। स्कूल प्रशासन और विद्यार्थियों ने इस सहयोग के लिए आईडीबीआई बैंक का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ऐसी सामाजिक पहलें बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधा के लिए प्रेरणादायक हैं। देशी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा रसूलपुर। स्थानीय थाना की पुलिस ने शुक्रवार को 80 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तस्कर राजू राय, ग्राम अपहर, थाना अमनौर और दिलीप कुमार, बिचला तेलपा,नगर थाना सारण के निवासी हैं जो छपरा से शराब को सीवान जिले के बगौरा बाजार ले जा रहे थे। इनके पास से एक ऑटो भी बरामद किया गया है। चार लाभुकों को थ्री व्हीलर यात्री वाहन दिया गया अमनौर। प्रख॔ड कार्यालय परिसर मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने चार लाभुकों को थ्री व्हीलर यात्री वाहन प्रदान किया। सरकार की इस योजना अन्तर्गत अनुदानित वाहन को पाकर युवा लाभुक काफी खुश थे। लाभुकों में अमनौर कल्याण पंचायत के अनुसूचित जाति कोटे से नीरज कुमार ,परसा पंचायत के सिलसा राई निवासी रौशन कुमार माझी , शेखपुरा पंचायत से सत्येन्द्र कुमार राम व धर्मपुरजाफर पंचायत से अतूयंत पिछड़ा वर्ग कोटे से अशोक कुमार गुप्ता को वाहन से स॔बंधित स्वीकृत अनुदान राशि प्रदान की गई । इस दौरान नाजिर प्रमोद कुमार , राजेश्वर सिंह व अनुसेवी लक्षुमण ठाकुर व अन्य शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।