Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChief Minister s Visit to Ekma 130 Crore Development Project Inspected by MP

सांसद सीग्रीवाल ने एकमा में तैयारी का लिया जायजा

एकमा में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 130 करोड़ की विकास योजना के साथ आ सकते हैं। इस ठंड में भी मुख्यमंत्री बिहार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 7 Jan 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
 सांसद सीग्रीवाल ने एकमा में तैयारी का लिया जायजा

एकमा। एकमा में मुख्यमंत्री के आगमन की चल रही तैयारी व स्थल का निरीक्षण करने सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पहुंचे। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा एकमा को 130 करोड़ की सौगात के साथ अन्य विकास को नई उड़ान मिल सकती है । सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मौसम के अनुरुप हवाई या सड़क मार्ग से आ सकते हैं । मुख्यमंत्री इस भीषण ठंड में भी प्रगति यात्रा के तहत बिहार के हर जिले एवं प्रखंडों व गांव में जाकर घूमकर विकास की गाथा लिख रहे हैं । जदयू के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, जिला उपाध्यक्ष ,प्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री की आगमन के लिए चल रही तैयारी का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है । सड़क के दोनों किनारे खम्भों व एनडीए के सभी नेताओं का पोस्टर बैनर लगाया गया है। विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार बनाया गया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैतेन्दर नाथ सिंह, जितेंद्र सिंह, विनय सिंह, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भरत सिंह, अरविंद सिंह, पूर्व सरपंच राजकिशोर सिंह, शिक्षक शैलेश सिंह आदि उपस्थित थे। सरकारी भवनों का रंगाई पुताई का कार्य पूरा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रखंड के सभी सरकारी भवनों का रंगाई पुताई का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रखंड व अंचल कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, मनरेगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत विभाग, गंडक कार्यालय, कृषि विभाग सहित अन्य विद्यालयों की रंगाई पुताई हुई है। नगर पंचायत कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी रमन राज एवं नगर अध्यक्ष श्वेता रानी के द्वारा नगर की चौतरफा साफ सफाई का भी अंतिम रूप दे दिया गया है । नगर पंचायत के द्वारा जगह-जगह पर मुख्यमंत्री के स्वागत में बोर्ड लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें