Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Launches TB Free Campaign Health Check-Up and X-Ray Camp Organized

टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत निगम कैंपस में स्वास्थ्य जांच शिविर

छपरा में टीबी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम परिसर में स्वास्थ्य जांच और एक्सरे शिविर का आयोजन किया। मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने इसका उद्घाटन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 6 Dec 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on
टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत निगम कैंपस में स्वास्थ्य जांच शिविर

छपरा, एक संवाददाता।टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए शुरू किए गए टीबी मुक्त अभियान में जहां विश्व ने 2023 तक और भारत ने 2025 तक टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी दृढ़ इच्छाशक्ति और एक जुटता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक जिलावासियों का स्वास्थ्य जांच और एक्सरे कराकर अपने दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता को पूरा करने के उद्देश्य से नगर निगम कैंपस में स्वास्थ्य विभाग के यक्ष्मा विभाग द्वारा स्वास्थ्य सह एक्सरे मशीन से जांच के आयोजन शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता व नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने संयुक्त तौर पर फीता काट कर किया । मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के यक्ष्मा विभाग द्वारा नगर निगम परिसर में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है जहां निगम कर्मियों सहित स्थानीय शहरवासियों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गई। साथ ही टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत वल्र्ड विजन इंडिया के सी- 19 परियोजना के सहयोग से दो दिनों तक एक्सरे किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। टीबी की बीमारी किसी को कभी भी हो सकती है लेकिन समाज में एक तरह से भ्रम फैला हुआ है कि गरीबी के कारण ही टीबी बीमारी होती है लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि यह बीमारी कई प्रकार से होती है जबकि इसके लिए अपने खानपान पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तो छह महीने के अंदर टीबी जैसी बीमारी पर आसानी से विजय प्राप्त किया जा सकता है। सरकारी अस्‍पतालों में इस बीमारी से संबंधित उचित परामर्श, जांच, इलाज के साथ ही दवा का वितरण पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाता है।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच एन प्रसाद और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चैतन्य प्रसाद, एसटीएलएस कुमार अमित, वल्र्ड विजय इंडिया के सी- 19 परियोजना के जिला प्रमुख पंकज कुमार सिन्हा, एसटीएस मुकेश कुमार, सीसी सुनील कुमार, एक्सरे ऑपरेटर पुतुल कुमार, एलटी प्रतिभा कुमारी और आदेश कुमार, एएनएम रंजन कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुप्रिया कुमारी और माला सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें