Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBurglars Steal Cash and Jewelry Worth Millions from Abandoned House in Dariyapur

डेरनी में बंद घर से नकद सहित लाखों के गहने की चोरी

दरीयापुर के डेरनी थाना क्षेत्र में खोजौली में चोरों ने एक बंद घर में घुसकर 20 हजार रुपए नकद और लाखों के गहने चुरा लिए। गृहस्वामी के सभी सदस्य छपरा में रहते हैं, जिससे चोरों ने रात के समय घर में घुसकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 8 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
डेरनी में बंद घर से नकद सहित लाखों के गहने की चोरी

दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र खोजौली में एक बंद घर में घुस कर चोरों ने 20 हजार रुपए नकद व लाखों के गहने चुरा लिए। जानकारी के अनुसार सूर्यभान सिंह का अपने गांव के अलावा छपरा में भी मकान है। घर के सारे लोग छपरा रहते हैं और गांव सप्ताह में एक दो दिन ही आते हैं। चोर इसका लाभ उठाते हुए रात्रि में पीछे से आराम से घर में घुस गए। फिर पांच कमरों का दरवाजा तोड़ दिए। इसके बाद आलमारी,बक्से,अटैची आदि को तोड़ कर उसमें रखे नकदी व सारे गहने चुरा लिए। गृहस्वामी के पुत्र बबलू सिंह ने बताया कि करीब दस लाख रुपए के गहने व 20 हजार रुपए नकद थे।जो चोर लेकर चले गए। घर का दरवाजा टूटे होने की सूचना पड़ोसियों ने गृहस्वामी को दी। इसके बाद घर वाले गांव पहुंचे और देखे कि पांच कमरों का दरवाजा टूटा हुआ है और नकदीव गहने गायब हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें