Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBrutal Murder Case Solved Three Arrested in Dighwara

युवक की हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त यूपी से गिरफ्तार

दिघवारा में एक युवक की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मुख्य अभियुक्त समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। CCTV फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 19 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त यूपी से गिरफ्तार

दिघवारा निसं।थाना क्षेत्र के मालगोदाम के समीप एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है। इस संबंध में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत तीन अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देर शाम तक पुलिस घटनास्थल पर अभियुक्त की निशानदेही पर चाकू को खोजने की कोशिश कर रही थी। थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने बताया कि चकनूर निवासी जहांगीर अली की हत्या मामले का उद्भेदन कर दिया गया है। घटनास्थल के सामने एक दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल व कॉल रिकार्ड के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। मुख्य अभियुक्त को उत्तर प्रदेश के मऊ से गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अभियुक्त अपनी बहन के यहां भाग गया था जिसकी गिरफ्तारी मकेर थाना क्षेत्र से हुई है। उक्त घटना मे सहयोग देने वाले एक युवक को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।अभियुक्तो ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया और फिर रेलवे क्रॉसिंग के रास्ते भाग खङे हुए। घटना के 40 घंटे की भीतर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बङी सफलता हासिल की है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें