Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBlood Donation Camp Organized by SSP in Chhapra Saving Lives and Promoting Awareness

पुलिस सप्ताह के मौके पर थानों में रक्तदान शिविर

छपरा में पुलिस सप्ताह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। पुलिस ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान भी चलाया। कोपा में क्रिकेट मैच आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 Feb 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस सप्ताह के मौके पर  थानों में रक्तदान शिविर

रक्तदान कर आप किसी की जिंदगी बचाते हैं : एसएसपी छपरा हमारे संवाददाता । जिले में पुलिस सप्ताह के मौके पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जिले के शहरी तथा देहाती थाना मे किया गया । इस मौके पर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि रक्तदान कर आप किसी की जिंदगी बचाते हैं। इससे बड़ा कोई उपकार नहीं हो सकता। भगवान बाजार थाने में ब्लड बैंक के स्वास्थ्य कर्मी ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ किरण ओझा ने रक्तदान करने वाले पुलिस पदाधिकारी और जवानों का सबसे पहले उनका ब्लड प्रेशर जांच की । भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी व अन्य थे। पुलिस ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया मकेर। पुलिस सप्ताह के अवसर पर नशा मुक्ति के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। अपर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मकेर बजार तथा जगदीशपुर बजार पर पैदल मार्च कर लोगों को नशा न करने की सलाह दी। एसआई राम निवास राय,एसआई‌ धीरेन्द कुमार, एस आई मनीष कुमार व अन्य थे। कोपा। बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर कोपा हेमनरायन सिंह खेल मैदान में कोपा पुलिस बनाम जनप्रतिनिधि एकादश के बीच क्रिकेट मैच में कोपा पुलिस ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। जनप्रतिनिधियों ने 12 ओवर में 8 विकेट गवांकर 49 रन बनाये। कोपा थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने मैच का फिनिसिग शॉट छक्के लगाकर समाप्त किया। मशरक में क्रिकेट मैच का आयोजन मशरक। पुलिस सप्ताह के तहत खेलो पुलिस के साथ कार्यक्रम के तहत उच्च विद्यालय कर्ण कुदरिया खेल मैदान में पुलिस एकादश एवं जनप्रतिनिधि पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ। उद्घाटन मशरक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह , सीओ सुमंत कुमार एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टास जीतकर मशरक पुलिस एकादश ने 12 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 99 रन बनाये। जन प्रतिनिधि पत्रकार एकादश ने 10 ओवर में ही 100 रन बना लक्ष्य प्राप्त कर लिया।मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के मुकेश कुमार सिंह को दिया गया। विजेता टीम के कप्तान संतोष सिंह , टीम मैनेजर मुखिया बच्चालाल साह एवं प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह को विजेता ट्रॉफी एवं उपविजेता मशरक पुलिस एकादश को उपविजेता ट्रॉफी मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें