सरकार आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन
बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत पानापुर में शनिवार को कई गांवों में 'सरकार आपके द्वार' शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महादलित बस्तियों के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और...

पानापुर, एक संवाददाता। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा बिहार महादलित विकास मिशन अंतर्गत शनिवार को प्रखंड के भोरहा ,धेनुकी ,महम्मदपुर ,बकवा ,चकिया ,चिंतामनपुर ,टोटहा जगतपुर ,बिजौली आदि गांवों के महादलित बस्ती में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में लोगों को सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी व उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी ।प्रखंड के भोरहा वार्ड संख्या एक के महादलित बस्ती में आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों ने टोले को मुख्य पथ से जोड़ने की समस्या को प्रमुखता से उठाया । ग्रामीणों ने नलजल ,बिजली बिल में सुधार व टोले से आंगनबाड़ी केंद्र की दूरी जैसी समस्याओं को रखा । शिविर में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद ,पीआरएस श्याम कुमार मांझी ,विकास मित्र उमरावती देवी व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।